Sagittarius Monthly Horoscope July 2024: धनु मासिक जुलाई राशिफल, इस महीने प्रेमियों को प्यार की परीक्षा से गुजरना होगा
Sagittarius Monthly Horoscope July 2024: धनु (Dhanu) के लिए जुलाई का महीना बिजनेस, परिवार, सेहत, शिक्षा, करियर, प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा. जानिए धनु का मासिक राशिफल (Masik Rashifal).
Dhanu Rashifal July 2024: धनु राशि वालों के लिए जुलाई 2024 का महीना अच्छा गुजरने वाा है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल में बदलाव और इससे बनने वाले योग बिजनेस में आपको लाभ कराएंगे. लेकिन फिर भी खर्च आपके नियंत्रण से बाहर रहेंगे, इस पर ध्यान रखें. प्रेमियों के लिए समय चुनौतिपूर्ण रहेगा.
आइए विख्यात ज्योतिषी (Famous Astrologer) से जानते हैं धनु राशि (Sagittarius Zodiac) वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा जुलाई का महीना.
धनु राशि जुलाई 2024 मासिक राशिफल (Sagittarius July 2024 Rashifal)
व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope): गुरु की नौवीं दृष्टि द्वितीय भाव पर होने से आपकी आर्थिक स्थिति को अनुकूल बनेगी. बिजनेसमैन की नियमित आमदनी में बढ़ोतरी होगी और धन आना शुरू हो जाएगा. 11 जुलाई तक मंगल की सातवीं दृष्टि एकादश भाव पर होने से कैरियर काउंसलर बिजनेस, एक्वेरियम मेंनटेनेंस बिजनेस में आपके खर्चे बहुत ज्यादा हो जाएंगे जोकि नियंत्रण से बाहर भी होंगे.
15 जुलाई तक सूर्य सप्तम भाव में विराजित रहेंगे जिससे सरकारी क्षेत्र से भी धन लाभ प्रदान करने की ओर इशारा कर रहे हैं. इसलिए यदि कोई ऐसा मौका आपके हाथ लगे तो उसे हाथ से जाने ना दें. आपको अच्छे से अच्छा और ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सकता है. 07 से 18 जुलाई तक अष्टम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे बिजनेस अच्छा चलेगा.
18 जुलाई तक बुध की सातवीं दृष्टि के द्वितीय भाव पर होने के कारण एक से ज्यादा माध्यमों से आपको धन प्राप्त हो सकता है. यदि आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो उसके लिए अच्छे से प्रयास करें. धातु और लोहे से संबंधित तथा मशीनरी से संबंधित शेयरों में निवेश करना कम जोखिम भरा होगा.
नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope): गुरु की पाचवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से सोशल मीडिया फील्ड से जु़ड़े कर्मचारियों के लिए स्थिति अच्छी होगी. 18 जुलाई तक बुध का दशम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे जो लोग किसी छोटे पद पर काम कर रहे हैं उन्हें एकाउंट्स डिपार्टमेंट, फाइनेंस डिपार्टमेंट, सेल्स डिपार्टमेंट एम्प्लॉइड पर्सन को जॉब में बदलाव मिल सकता है और बड़े पद की नौकरी मिल सकती है.
केतु की नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से यदि इंटीरीयर डिजाइनिंग कर्मचारियों को अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. 12 जुलाई से षष्ठ भाव में मंगल-गुरु का परिजात योग रहेगा जिससे एम्प्लॉइड पर्सन को अच्छी पदोन्नति प्राप्त हो सकती है.
16 जुलाई से सूर्य का षष्ठ भाव व दशम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे ऑटोमोबाइल सर्विस स्टेशन एम्प्लॉइड को सहयोगियों से आपको बहुत मदद मिलेगी और यह आपके काम में और आपके कार्यक्षेत्र में टिके रहने में आपकी मदद करेंगे. सरकारी क्षेत्र के जातकों को भी और अच्छा लाभ मिलने की संभावना रहेगी.
पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope): 06 जुलाई तक शुक्र-शनि का नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे प्यार की परीक्षा लेते नजर आएंगे. आप अपने प्यार में कितने सच्चे और कितने ईमानदार हैं इस बात की परीक्षा घड़ी-घड़ी होगी. ऐसा भी हो सकता है कि आपका प्रियतम आपकी ईमानदारी देखना चाह रहा हो. लेकिन आप अपने प्यार में सच्चे हैं तो यह महीना आपको लव लाइफ में अच्छी सफलता देगा.
07 जुलाई से गुरु-शुक्र का 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे आप अपने प्रियतम से विवाह का प्रस्ताव रखेंगे तो आपके विवाह के योग भी बन सकते हैं, क्योंकि प्रेम विवाह करने की स्थिति बन रही है. बात करें मैरिड लाइफ की तो 07 से 18 जुलाई तक शुक्र अष्टम भाव में बुध के साथ लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे रोमांस का तड़का लगाएंगे.
राहु की पाचवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से मैरिड लाइफ में में टकराव बढ़ा सकते हैं. आपके लाइफ पार्टनर अहम भावना से ग्रसित होकर कुछ करेंगे जो आपको अच्छा नहीं लगेगा और इससे आपके बीच तनाव बढ़ सकता है.
स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope): शनि तीसरी दृष्टि पंचम भाव पर होने से प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exam) की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए जुलाई का महीना मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है.
07 से 18 जुलाई तक अष्टम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स, बायलॉजी, ऐस्ट्रोनॉमी, फॉरेंसिक साइंस, जियोलॉजी, ऐग्रिकल्चर, इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी, स्टैटिस्टिक्स, इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री, फैशन टेक्नॉलजी आदि से जुड़े स्टूडेंट्स के लिए अनुकूल समय रहने की प्रबल संभावना है.
12 जुलाई से षष्ठ भाव में मंगल-गुरु का पारिजात योग रहेगा जिससे उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे स्टूडेंट्स को मनचाही सफलता मिलेगी. र्स्पोट्स पर्सन को किसी र्स्पोट्स एक्टिविटि में परेशानियों और चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope): केतु की नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से जुलाई का महीना स्वास्थ्य के लिहाज से उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. इस समय पेट संबंधित समस्याएं भी बढ़ सकती है. 11 जुलाई तक षष्ठ भाव से पापकर्त्तरी दोष रहेगा जिससे यदि आप पहले से ही किसी बीमारी से पीड़ित हैं तो तत्काल डॉक्टर से परामर्श लें. राहु की पाचवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से सेहत को लेकर यात्रा संबंधित प्लानिंग बन सकती है.
06 जुलाई गुप्त नवरात्रि प्रारम्भ- शैलपुत्री की पूजा-उपासना करते हुए ऊँ ऐं हृं क्लीं शैलपुत्र्यै नमः मंत्र की एक माला का जाप करते हुए लक्ष्मी सहस्त्रनाम का पाठ करें. भगवती की वरद मुद्रा अभय दान प्रदान करती है.
21 जुलाई गुरु पूर्णिमाः- गुरूवर को पीले पुष्प अर्पित करते हुए फलों का भोग लगाएं. पीले रंग के फूलों के पौधे अपने घर में लगाएं और पीला रंग उपहार और चावल का दान करें.
22 जुलाई श्रावण मास प्रारम्भः- शिवलिंग का भांग मिश्रित दूध से अभिषेक करें और रुद्राष्टाध्यायी का पाठ करें, इससे आपको अत्यंत लाभ होगा.
ये भी पढ़ें: Tula Rashifal July 2024: प्यार चढ़ेगा परवान लेकिन मैरिड लाइफ में रहेगी अनबन, पढ़ें जुलाई मासिक राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.