Sagittarius Monthly Horoscope : इस माह आप अभिमान व अतिआत्मविश्वास की वजह से किसी परेशानी में पड़ सकते है जिसकी वजह से मानसिक चिंताएं आपको घेर सकती है, लेकिन इससे परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. दूसरी ओर सकारात्मक ग्रह बड़े अवसरों को सामने लाकर खड़ा कर देंगे. माह मध्य में कोई पुरानी इच्छा पूर्ण होती दिखाई दे रही है लेकिन इच्छा के लिए आपको कुछ समझौते भी करने पड़ सकते है. विचारों को दूसरे को व्यक्त कर सकते है साथ ही स्वभाव में कुछ लचीलापन लाने की कोशिश करें खासतौर पर जब आपके मन के विरुद्ध काम होते हैं तो चिड़चिड़ेपन व क्रोध पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है.
आर्थिक एवं करियर- इस माह शुरुआत में कर्म ही पूजा है इस सिद्धांत पर कार्य करें और सारा ध्यान ऑफिस के कार्यों में बना कर रखना होगा. ऑफिस में चल रही नकारात्मक स्थितियों में सुधार आएगा और अधिक ऊर्जा के साथ कार्य कर पाएंगे. व्यापारिक वर्ग धन की शुद्धता पर विशेष ध्यान रखें. आयुर्वेद से संबंधित दवाइयों का कारोबार वालों के लिए पूरा माह मुनाफे से भरा रहने वाला है. व्यवसाय या नौकरी में कुछ संशोधन करते हुए नयी कार्यप्रणाली को अपनाना होगा. व्यापारियों के लिए माह के मध्य में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, लोन लेने के इच्छुक लोगों को रुकना चाहिए.
स्वास्थ्य- इस माह स्वास्थ्य की दृष्टि से देखे तो कुछ साधारण स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं रहेंगी और उनका निवारण भी संभव दिखाई दे रहा है. वहीं अव्यवस्थिति दिनचर्या को व्यवस्थित बनाने का भी प्रयास करना होगा अन्यथा यह भी रोगों का कारण बन सकता है. 16 तारीख के बाद से वाहन चलाते समय सुरक्षा संबंधी सभी नियमों का गंभीरता से पालन करना होगा अन्यथा दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है. जिन लोगों को बी.पी की समस्या है उनको अधिक क्रोध करने से बचना चाहिए अन्यथा उनका रक्तचाप बढ़ सकता है.
परिवार एवं समाज- वरिष्ठों और माता-पिता से कुछ मदद मिल सकती है. जो लोग संतान के इच्छुक हैं उनके आंगन में किलकारियों की गूँज सुनाई देगी. किसी बड़े आयोजन में भाग लेना पड़ेगा. घरेलू चीजों में अधिक धन व्यय होने की आशंका बनी हुई है इसलिए बेवजह की खरीदारी से बचना चाहिए जरूरत के सामान पर ही फोकस करें. मध्य बाद किसी मांगलिक कार्य का न्योता आता है तो सपरिवार साथ में जाएं जिससे कुछ ही समय के लिए लेकिन सपरिवार साथ में रहेगा. घर में भी कोई पूजा-पाठ कराने का विचार कर रहें है तो करा सकते है इसके लिए माह का तीसरा सप्ताह उपयुक्त रहेगा.
कर्क राशि वाले जितनी करेंगे वृद्धों की सेवा उतना देगा राहु मेवा, नव वर्ष पर करें पूर्वजों को प्रणाम
ग्रहों के 'राजकुमार' का कर्मफलदाता शनि देव के घर में होने जा रहा है गोचर, जानें किसकी बदलेगी किस्मत