Sagittarius Weekly Horoscope 11 to 17 August 20244: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 11 से 17 अगस्त 2024 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे धनु राशि वालों के लिए जुलाई महीने का यह नया सप्ताह कैसा रहेगा.


बात करें धनु (Dhanu Rashi) की तो, यह राशिचक्र की नौवीं राशि है, जिसके स्वामी गुरु हैं. ज्योतिष के अनुसार 11 से 17 अगस्त तक का समय धनु राशि वालों के लिए मिलाजुला रहेगा.


इस हफ्ते आपको अपने काम से सामान्य लाभ की प्राप्ति होगी. हालांकि लंबित कार्य पूरे होंगे. लेकिन भागदौड़ की अधिकता रहेगी. आइये जानते हैं धनु राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).


धनु राशि साप्ताहिक राशिफल (Dhanu Saptahik Rashifal 2024)



  • सप्ताह की शुरुआत (Week Starting) थोड़ा चुनौती लिए रहने वाला है. आपको आलस्य और अभिमान का त्याग करके लोगों के साथ विनम्रता से पेश आना चाहिए. हाथ आए अवसर को भूलकर भी न जाने दें अन्यथा आपको बाद में पछताना पड़ सकता है. किसी भी काम में जल्दबाजी करने से बचें. वाहन भी सावधानी के साथ चलाएं अन्यथा चोट-चपेट लगने की आशंका है.

  • सप्ताह के मध्य में (Mid Week) आपको घर के रिनोवेशन या साज-सज्जा (Renovation and Decoration) में जेब से अधिक धनराशि खर्च करनी पड़ सकती है. जिसके चलते आपका बजट (Budget) बिगड़ सकता है. ऑफिस (Office) में सीनियर-जूनियर से मनचाहा सहयोग न मिल पाने के कारण मन खिन्न रहेगा.

  • टारगेट या ठेके पर काम करने वाले लोगों पर काम का अधिक दबाव बना रहेगा. व्यापारियों (Businessman) को बाजार (Market) में फंसे धन को निकालने में दिक्कतें आ सकती हैं. यदि आप साझेदारी (Partnership) में व्यापार (Business) करते हैं और व्यापार का विस्तार करना चाहते हैं तो अपना योजना के साथ आगे बढ़ें.

  • रिश्ते-नाते की दृष्टि से थोड़ा प्रतिकूल रह सकता है. घर-परिवार से जुड़े कुछेक बड़े मसले तथा घर की किसी सदस्य की खराब सेहत आपकी चिंता का कारण बनेगी. मौसमी अथवा किसी पुरानी बीमारी के दोबारा उभरने पर शारीरिक एवं मानसिक कष्ट हो सकता है. 


ये भी पढ़ें: Scorpio Weekly Horoscope (11-17 Aug 2024): वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल, इन कामों में मिलेगी अपार सफलता


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.