एक्सप्लोरर
Advertisement
Dhanu Saptahik Rashifal: धनु राशि को मिल सकता है भूमि-भवन और वाहन का सुख, जानें साप्ताहिक राशिफल
Dhanu Saptahik Rashifal: धनु राशि के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा.आपको कार्यक्षेत्र में सीनियर-जूनियर सभी का सहयोग मिलेगा. ज्योतिषाचार्य से जानें 29 जनवरी से 4 फरवरी 2024 तक धनु राशि का साप्ताहिक राशिफल.
Sagittarius Weekly Horoscope 29 January to 04 february 2024: धनु, राशि चक्र की नौवीं राशि है, जिनके स्वामी ग्रह ‘गुरु’ हैं. धनु राशि वालों के लिए नया सप्ताह यानी 29 जनवरी से 4 फरवरी 2024 कैसा रहने वाला है, यह काफी हद तक ग्रह-नक्षत्रों की चाल पर निर्भर करता है. साप्ताहिक राशिफल में जानते हैं क्या कहते हैं धनु राशि वालों के किस्मत के सितारे. जानिए अपना साप्ताहिक राशिफल (Dhanu Saptahik Rashifal 2024)-
धनु राशि (Sagittarius Weekly Horoscope)-
- कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी. आप पर आपके सीनियर और जूनियर दोनों ही पूरी तरह से मेहरबान रहेंगे तो वहीं आप अपनी बुद्धि और विवेक से अपने विरोधियों की चाल को नाकाम करेंगे. सप्ताह के पूर्वार्ध में आपको कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामले में बड़ी सफलता मिल सकती है. इस दौरान आपसी सहमति से भूमि-भवन से जुड़े विवाद सुलझेंगे. पैतृक संपत्ति की प्राप्ति होगी.
- यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपके हाथ कोई बड़ी डील लग सकती है. विदेश से जुड़े काम करने वालों के लिए समय अत्यंत ही शुभ है. इस दौरान आपके वरिष्ठ अधिकारियों से संबंध बनेंगे और आप उनकी मदद से भविष्य में बड़ा लाभ उठाने में कामयाब होंगे. समाजसेवा और राजनीति से जुड़े लोगों को बड़े पद की प्राप्ति संभव है.
- सप्ताह के उत्तरार्ध में अचानक से लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है. इस दौरान आय के मुकाबले खर्च की अधिकता रहेगी. सुख-सुविधा के सामान पर आप बड़ी धनराशि खर्च कर सकते हैं. धनु राशि के जातकों को इस सप्ताह भूमि-भवन और वाहन सुख मिलने का पूरा योग बन रहा है.
- रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह अनुकूल है. भाई-बहनों के साथ प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा. घर-परिवार में मांगलिक एवं धार्मिक कार्य संपन्न होंगे. प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी. दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी.
उपायः प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की केसर का तिलक लगाकर पूजा और श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.
ये भी पढ़ें: Kabir Dohe on Ram: संत कबीर ने बताए हैं चार राम, क्या है इसमें अंतर, जानिए भगवान राम पर कबीर के दोहे
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion