Sagittarius Horoscope 2024: धनु राशि के लिए उम्मीदों भरा रहेगा नया साल, जानिए 2024 का वार्षिक राशिफल
Sagittarius Horoscope 2024: नया साल 2024 धनु राशि के लिए करियर, शिक्षा, प्रेम, फैमली, सेहत आदि को लेकर कैसा रहेगा. आइये जानते हैं ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास से- (Dhanu Rashifal 2024).
Sagittarius Horoscope 2024: धनु राशि के जातकों के लिए यह वर्ष उम्मीदों से भरा साल रहने वाला है. लेकिन वर्ष की शुरुआत में सूर्य और मंगल आपकी राशि में रहकर आपको गर्म दिमाग बनाएंगे. आपको उग्रता में आकर कुछ भी बोलने और कोई भी व्यवहार या निर्णय लेने से बचना चाहिए. क्योंकि इससे आपका न केवल व्यापार और बल्कि आपका निजी जीवन भी प्रभावित हो सकता है. वर्ष की शुरुआत में गुरु आपके पंचम भाव में विराजमान रहेंगे. आपके प्रेम संबंधों को सुधारेंगे.
आपके भाग्य की बढ़ोतरी करेंगे और आपकी आमदनी में भी अच्छी उन्नति देखने को मिलेगी. संतान से संबंधित अच्छे समाचार मिल सकते हैं या संतान हो सकती है. विद्यार्थियों को भी अच्छे परिणाम मिलेंगे. 1 मई के बाद गुरु आपके छठे भाव में चले जाएंगे जिससे स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ सकती हैं और आपको इन सभी क्षेत्रों में, जिनमें बृहस्पति अच्छे परिणाम दे रहे थे, कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है.
शनि पूरे वर्ष तीसरे भाव में रहकर आपको साहस और पराक्रम देंगे. यदि आप इस वर्ष अपने आलस्य को छोड़ देंगे तो जीवन में बहुत कुछ प्राप्त कर पाएंगे. राहु पूरे वर्ष आपके चौथे और केतु दशम भाव में बने रहेंगे जिससे करियर में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी और पारिवारिक संबंधों में भी रस्साकशी की स्थिति बन सकती है. आइये ज्योतिष से जानते है कि करियर, आर्थिक स्थिति, फैमली, प्रेम आदि को लेकर धनु राशि वालों का नववर्ष 2024 कैसा रहेगा. जानते हैं (Dhanu Varshik Rashifal).
आपके बॉस और वरिष्ठ अधिकारी भी आपसे प्रसन्न रहेंगे. कार्यक्षेत्र में लोग आपकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे. नौकरीपेशा जातकों के लिए यह वर्ष विशेष रूप से शुभ है. इस दौरान उन्हें प्रमोशन मिल सकता है, जिससे उनके वेतन में भी वृद्धि होगी. यदि पिछला कोई काम अधूरा रह गया था तो इस अवधि में उसे पूरा करने में सफल रहेंगे. कई लोगों को क्षेत्र से जुड़ी यात्राओं पर जाने का अवसर प्राप्त होगा.
आप विभिन्न क्षेत्रों से पैसा कमा सकते हैं. आपको सभी प्रकार की अवैध गतिविधियों से दूर रहने की आवश्यकता होगी. नहीं तो मानसिक तनाव का बढ़ना भी आपकी परेशानियों का मुख्य कारण हो सकता है. आपका नवम भाव आपको अचानक धन लाभ होने के संकेत दे रहा है.
चौथे भाव पर राहु का गोचर पारिवारिक माहौल खराब कर सकता है इसलिए संतुलन बनाकर चलना होगा. अप्रैल के बाद से इस स्थिति में कमी आएगी और धीरे-धीरे आपकी माताजी का स्वास्थ्य उत्तम होने लगेगा. पिताजी से संबंधों में उतार चढ़ाव ना हो, इसका आपको खास ख्याल रखना चाहिए. वह भी विशेष रुप से अप्रैल से मई के दौरान, इस दौरान उनको स्वास्थ्य समस्याएं भी घेर सकती है. अक्टूबर से दिसंबर के दौरान स्थिति अच्छी रहेगी और आपको पारिवारिक जीवन में सुख शांति मिलेगी.
अप्रैल से मई के बीच का समय बहुत ज्यादा रोमांटिक रहेगा, क्योंकि उस दौरान शुक्र आपके पंचम भाव में रहेंगे. 1 जून से 12 जुलाई के बीच आप प्यार में कुछ कर गुजरने की स्थिति में रहेंगे और अपने प्रियतम को खुश रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. यह समय अवधि आपके प्रेम संबंध को मजबूत बनाएगी. हालांकि उसके बाद आपके रिश्ते में तनाव बढ़ सकता है, फिर सितंबर का महीना खुशियां लेकर आएगा. आप अपने प्रियतम के साथ खूबसूरत जगहों पर घूमने जा सकते हैं और एक दूसरे के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं. नवंबर और दिसंबर के महीने सामान्य रहेंगे.
अक्टूबर के बाद से अच्छी सफलता के योग बनेंगे. प्रतियोगिता परीक्षा में वर्ष की शुरुआत और वर्ष के दौरान सितंबर और नवंबर के महीने अनुकूलता लेकर आएंगे. उच्च शिक्षा के लिए जनवरी, फरवरी-मार्च, अगस्त और सितंबर जैसे महीने अनुकूलता लेकर आएंगे.
धूम्रपान से विशेष परहेज करें नहीं तो इस वर्ष आपको समस्या हो सकती है. तीसरे भाव में पूरे वर्ष शनि की उपस्थिति आपको बीमारियों से बचाने के में मुख्य भूमिका निभाएगी, इसलिए अपनी दिनचर्या को सुनियोजित करें और उसी के अनुसार अपना जीवन यापन करेंगे तो सब ठीक हो जाएगा.
- गुरुवार को गाय को हरा चारा गुड़ चना आदि खिलाते रहें.
- घर से दूर किसी पार्क या मंदिर में पीपल का पेड़ लगाएं.
- हर बृहस्पतिवार को उसकी पूजा करें.
- श्री राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह् की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.