Sakat Chauth 2022 : पंचांग के अनुसार 21 जनवरी 2022, शुक्रवार को माघ मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है. इस दिन को सकट चौथ, तिलकुट चौथ या तिल चौथ और संकष्टी चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है. शास्त्रों में चतुर्थी तिथि को सभी तिथियों की मां माना गया है. 


गणेश जी को समर्पित है ये तिथि
चतुर्थी की तिथि को गणेश जी की प्रिय तिथि माना गया है. यह तिथि विघ्नहर्ता को समर्पित है. शास्त्रों में इस तिथि के अधिपति गणेश जी को बताया गया है. इसलिए इस तिथि को गणेश जी की विशेष पूजा की जाती है. इस दिन व्रत रखने की भी परंपरा है. 


चंद्रमा को अर्घ्य दिया जाता है
शास्त्रों में चंद्रमा को औषधियों का स्वामी और मन का कारक माना गया है. मान्यता है कि इस दिन चंद्रमा की पूजा करने और अर्घ्य देने से संतान निरोगी होती है. इस दिन माताएं व्रत रखकर चंद्रमा की विशेष पूजा करती हैं. माना जाता है कि चंद्रमा को अर्घ्य देने से सौभाग्य में वृद्धि होती है. देश के अलग-अलग स्थानों पर आज चंद्रमा दिखने का समय इस प्रकार है-



  • दिल्ली- 21:00

  • लखनऊ- 20:46

  • वाराणसी- 20:39

  • गाजियाबाद- 20:59

  • पटना- 20:30

  • रांची- 20:31 

  • बरेली- 20:51

  • भागलपुर- 20:23

  • प्रयागराज- 20:44

  • कानपुर- 20:49

  • अमृतसर- 21:06

  • चंडीगढ़-  20:59

  • जालधंर-  21:04

  • गुरुग्राम- 21:01

  • फरीदाबाद- 21:00

  • सिरसा- 21:08

  • मधुबनी- 20:25

  • आगरा-20:58

  • मेरठ- 20:57

  • गया- 20:31

  • मुंबई- 21:27

  • इंदौर- 21:11

  • पुणे- 21:23


सकट चतुर्थी तिथि शुभ मुहूर्त
सकट चतुर्थी तिथि आरम्भ-  कल 21 जनवरी, शुक्रवार, प्रातः 08 बजकर 51 मिनट से 
सकट चतुर्थी तिथि समापन- 22 जनवरी, शनिवार, प्रातः 09 बजकर 14 मिनट तक 


यह भी पढ़ें:
Astrology : पिता के लिए होती हैं बेहद लकी इसीलिए कहलाती हैं 'पापा की परी'


Shani Dev : शनि देव का माघ मास के पहले शनिवार कर लें ये उपाय, साढ़े साती और ढैय्या से मिलेगी राहत