Sakat Chauth 2024: 29 जनवरी 2024 को विघ्नहर्ता गणेश जी का सबसे महत्वपूर्ण सकट चौथ व्रत रखा जाएगा. माताएं संतान को संकटों से बचाने और उसके उज्जवल भविष्ण की कामना से माघ संकष्टी चतुर्थी यानी सकट चौथ के दिन सूर्योदय से चंद्रोदय तक निर्जला व्रत करती है.

यही कारण है कि सकट चौथ व्रत में चंद्रमा की पूजा सबसे खास मानी जाती है. आइए जानते हैं साल 2024 में सकट चौथ के दिन आपके शहद में चांद कब निकलेगा.

सकट चौथ 2024 आपके शहर में चंद्रोदय समय

शहर चांद निकलने का समय
दिल्ली रात 09.10
मुंबई रात 09.32
जयपुर रात 09.17
आगरा रात 09.07
लखनऊ रात 08.56
भोपाल रात 09.12
रांची रात 08.39
पटना रात 08.39
नागपुर रात 09.06
वाराणसी रात 08.48
बेंगलुरू रात 09..15
चंडीगढ़ रात 09.11

सकट चौथ 2024 पूजा मुहूर्त

  • अमृत (सर्वोत्तम) - सुबह 07.11 - सुबह 08.32
  • शुभ (उत्तम) - सुबह 09.43 - सुबह 11.14
  • शाम का मुहूर्त - शाम 04.37 - शाम 07.37

सकट चौथ पर चंद्रमा को अर्घ्य देने की विधि

सकट चौथ पर रात्रि में चंद्रोदय के बाद चांदी या पीतल के लोटे में जल भर लें. फिर उसमें गाय का कच्चा दूध, अक्षत् और सफेद फूल डाल लें. उसके बाद चंद्र देव का स्मरण करके उनको अर्घ्य दें. अपने संकटों को दूर करने और संतान के सुखी जीवन के लिए प्रार्थना करें. इस बात का ध्यान रखें कि चंद्रमा को अर्घ्य देते समय जल के छीटें पैरे में न पड़े. अर्घ्य देने के बाद अपना व्रत खोलें. ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा को मन का कारक कहा गया है. ऐसे में चंद्रमा को अर्घ्य देने से मन में आ रही नकारात्मक विचार दूर होते हैं और कुंडली में भी चंद्र दोष दूर होता है.

चंद्रमा को अर्घ्य देने का मंत्र

गगनार्णवमाणिक्य चन्द्र दाक्षायणीपते।

गृहाणार्घ्यं मया दत्तं गणेशप्रतिरूपक॥

Shani ast 2024: शनि फरवरी में होने जा रहे हैं अस्त, 4 राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.