Sakat Chauth 2025 Date: पूरे साल में 12 संकष्टी चतुर्थी व्रत होते हैं. इसमें से कुछ चतुर्थी को साल की बड़ी चौथ में गिना जाता है, इन्हीं में से एक है सकट चौथ व्रत. सकट चौथ गणेश जी के प्रमुख त्योहारों में एक है. हर साल माघ महीने की कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को सकट चौथ का त्योहार मनाया जाता है.
सकट चौथ व्रत के प्रताप से संतान के हर कष्टों का नाश होता है. भक्तों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है. सकट चौथ साल की शुरुआत में आती है, ऐसे में इस दिन व्रत करने वालों को सालभर अनंत सुख, धन, सफलता और समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है. जानें साल 2025 में सकट चौथ कब है.
सकट चौथ 2025 कब ?
सकट चौथ 17 जनवरी 2025, शुक्रवार को है. इसे संकष्टी चतुर्थी, सकट चौथ, तिलकुट चौथ, माघी चौथ, लंबोदर संकष्टी, तिलकुट चतुर्थी और संकटा चौथ आदि जैसे नामों से भी जाना जाता है.
सकट चौथ 2025 मुहूर्त
माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 17 जनवरी 2025 को सुबह 4 बजकर 06 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 18 जनवरी 2025 को सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर इसका समापन होगा.
- गणपति पूजा मुहूर्त - सुबह 7.15 - सुबह 11.12
सकट चौथ 2025 चंद्रोदय समय
सकट चौथ व्रत तिल और चंद्रमा के दर्शन के बिना अधूरा होता है. इस दिन गणपति जी को पूजा में तिल के लड्डू या मिठाई अर्पित करते हैं, साथ में चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद व्रत पारण करते हैं.
- चंद्रमा निकलने का समय - रात 09.09
सकट चौथ व्रत क्यों किया जाता है ?
सकट चौथ का पर्व गणपति और सकट माता को समर्पित है.इस दिन मातायें अपने पुत्रों के कल्याण की कामना से व्रत रखती हैं. सकट चौथ के दिन भगवान गणेश की विधिविधान से पूजा की जाती है और पूरे दिन व्रत रखा जाता है. फिर रात्रि में चंद्रोदय के बाद चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही व्रत का पारण किया जाता है. यही कारण है कि सकट चौथ पर चंद्रमा दर्शन और पूजन का विशेष महत्व होता है.
Varanasi: वाराणसी को मौत का शहर क्यों कहा जाता है?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.