Sankashti Chaturthi 2023: आज सकट चौथ पर रहेगा भद्रा का साया, फिर कब करें चंद्र दर्शन, जानें टाइम और मुहूर्त
Sakat Chauth Vrat 2023: आज 10 जनवरी 2023 को सकट चौथ व्रत है. इस पर भद्रा की साया भी है. ऐसे में आइये जानें चंद्रदर्शन का शुभ समय और मुहर्त.
Sankashti Chaturthi Vrat 2023: हर साल माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सकट चौथ का व्रत रखा जाता है. पंचांग के अनुसार आज 10 जनवरी दिन मंगलवार को सकट चतुर्थी का व्रत पूरे देश में रखा गया है. सकट चौथ को तिलकुटा चौथ, तिल चतुर्थी और माघी चतुर्थी भी कहते हैं.
इस दिन मिट्टी से गौरी-गणेश बनाकर उनकी पूजा करने का विधान है. इसके अलावा इस दिन चंद्रमा की पूजा करने और उन्हें अर्घ्य देने का भी बड़ा महत्व है. मान्यता है कि ऐसा करने से भक्तों के सारे संकट दूर होते हैं. उनकी हर मुराद पूरी होती है.
सकट चौथ व्रत 2023 पर भद्रा का साया
आज सकट चौथ व्रत पर भद्रा का साया रहेगा. पंचांग के अनुसार आज 10 जनवरी 2023 को प्रातः काल 7 बजकर 15 मिनट से भद्रा शुरू हो गया है जो कि दोपहर बाद 12:09 तक रहेगा. ज्योतिष शास्त्र में भद्रा काल को अशुभ सूचक माना जाता है. इस लिए भद्रा काल में कोई भी शुभ काम और पूजा-पाठ नहीं किए जाते हैं. इसलिए व्रतधारियों को चाहिए कि वे सकट चौथ की पूजा भद्रा काल समाप्त होने के बाद करें. इस दिन पूजा-पाठ के बाद रात्रि में चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत का पारण किया जाता है.
सकट चौथ 2023 तिथि और मुहूर्त
- सकट चौथ तिथि: 10 जनवरी, 2023, मंगलवार
- माघ कृष्णपक्ष चतुर्थी तिथि आरंभ: मंगलवार 10 जनवरी 2023, दोपहर 12:09 से
- माघ कृष्णपक्ष चतुर्थी तिथि समाप्त: बुधवार 11 जनवरी 2023, दोपहर 02:31 तक
- चंद्रोदय समय: 10 जनवरी, रात्रि 8:50 मिनट
- शाम में पूजा के लिए मुहूर्त : 10 जनवरी, संध्या 05:49 - 06:16 तक
सकट चौथ पर बन रहें हैं सर्वार्थ सिद्धि योग, प्रीति योग और आयुष्मान योग भी
पंचांग के अनुसार, इस सकट चौथ पर सर्वार्थ सिद्धि योग, प्रीति योग और आयुष्मान योग जैसे बेहद शुभ योग बन रहे हैं. ऐसे में सकट चौथ पर किए गए पूजा पाठ का कई गुना ज्यादा फल मिलेगा. मान्यता है कि सकट चौथ व्रत को करने से संतान को दीर्घायु की प्राप्ति होती है और संतान तनाव, रोग और नकारात्मका से दूर रहते हैं.
- प्रीति योग - 9 जनवरी 2023, सुबह32 - 10 जनवरी 2023, 11.20
- आयुष्मान योग - 10 जनवरी 2023, 20 - 11 जनवरी 2023, दोपहर 12.02
- सर्वार्थ सिद्धि योग - सुबह17 - सुबह 09.01 (10 जनवरी 2023)
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.