Sakat Chauth 2023: संपन्न हुआ सकट चौथ का व्रत, जानिए पारण में क्या खाएं और चंद्र दर्शन न होने पर क्या करें
Sakat Chauth 2023: आज सकट चौथ का व्रत और पूजन व्रतियों द्वारा पूरी श्रद्धा और निष्ठा के साथ किया गया. लेकिन व्रत का पारण भी सही विधि से किया जाना जरूरी है, तभी पूजा और व्रत का फल प्राप्त होता है.
![Sakat Chauth 2023: संपन्न हुआ सकट चौथ का व्रत, जानिए पारण में क्या खाएं और चंद्र दर्शन न होने पर क्या करें Sakat Chauth vrat puja fulfil know paran vidhi muhurat and what to do not visible moon or Chandra darshan Sakat Chauth 2023: संपन्न हुआ सकट चौथ का व्रत, जानिए पारण में क्या खाएं और चंद्र दर्शन न होने पर क्या करें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/10/612e04a9f57a02ea0795fb89ef502bc41673336004174369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sakat Chauth 2023 Vrat Paran and Chandra Darshan: आज माघ कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को 10 जनवरी 2023 के दिन पूरी श्रद्धा और निष्ठा के साथ सकट चौथ का त्योहार देशभर में मनाया गया है. सकट चौथ में सुबह और शाम के समय शुभ मुहूर्त में भगवान गणेश की पूजा करने और रात्रि में चंद्रोदय के बाद चंद्रमा को अर्घ्य देकर पारण करने का विधान है.
सकट चौथ का व्रत माताएं अपनी संतान की दीर्घायु की कामना के लिए रखती हैं. इस दिन विधि-विधान से व्रत और पूजन करने से संतान को स्वस्थ्य व निरोगी जीवन की प्राप्ति होती है और साथ ही सौभाग्य का आशीर्वाद भी मिलता है.
लेकिन सकट चौथ का व्रत तब तक संपूर्ण व सफल नहीं माना जाता है, जब तक आप विधिपूर्वक व्रत का पारण नहीं करते. साथ ही जब तक चंद्रमा के दर्शन, अर्घ्य और पूजन नहीं करते. जानते हैं सकट चौथ के व्रत में पारण की विधि और सकट चौथ पर चंद्र दर्शन न होने पर क्या करें.
सकट चौथ पर क्या खाकर खोलें व्रत
सकट चौथ में दिनभर महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और रात्रि में चंद्रोदय के बाद ही अपना व्रत खोलती हैं. सकट चौथ में पारण के नियमों के बारे में भी बताया गया है.
सकट चौथ का व्रत शकरकंदी खाकर खोला जाता है. वहीं कुछ लोग भगवान के प्रसाद को ग्रहण कर भी अपना व्रत खोलते हैं. लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कभी भी नमक वाली चीजें खाकर व्रत का पारण न करें. वहीं सकट चौथ के व्रत का पारण करने के बाद भी आज केवल सात्विक भोजन या फलाहार ही ग्रहण करें और तामसिक भोजन से परहेज करें, तभी सकट चौथ का व्रत सफल होगा और आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होगी.
सकट चौथ पर चंद्र दर्शन न हो तो क्या करें
- सकट चौथ में व्रत खोलने के लिए चंद्रमा दर्शन और पूजन को जरूरी माना गया है. लेकिन कई बार आसमान में बादल छाए रहने या फिर धुंध के कारण चंद्रमा के दर्शन नहीं हो पाता. ऐसी स्थिति में क्या करें?
- चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर अक्षत से चंद्रमा की आकृति बनाएं और इसके दर्शन-पूजन करें. इसके बाद आप अपना व्रत खोल सकते हैं.
- आप भगवान शिव के माथे पर विराजमान चंद्रमा के भी दर्शन कर पारण कर सकते हैं.
- यदि दूसरे शहर में चंद्रमा दर्शन हो रहा है तो वहां की तस्वीर मंगवाकर दर्शन कर लें और इसके बाद व्रत खोला जा सकता है.
- यदि यह सब किसी कारण से संभव न हो तो आप बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर भी अपना व्रत खोल सकते हैं, इसमें कोई दोष नहीं लगेगा.
ये भी पढ़ें: Naga Sadhu: नागा साधु के बारे में नहीं जानते होंगे आप ये 5 बातें, यहां पढ़ें इनसे जुड़ी रहस्यमयी बातें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)