Salaar: प्रभास की 'सालार' रिलीज, ग्रह नक्षत्रों की चाल इस फिल्म को लेकर कैसी है, जानें
Salaar: प्रभास की फिल्म ‘सालार- पार्ट 1 सीजफायर’ की रिलीज के बाद चर्चा और तेज हो गई है. आज यानि 22 दिसंबर 2023 को यह फिल्म रिलीज हो गई और पहले ही दिन सिने प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बन गई.
Salaar: बाहुबली अभिनेता प्रभास (Prabhas)अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सालार- पार्ट 1 सीजफायर’ (Salaar- Part 1 Ceasefire) को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. फिल्म को लेकर प्रशंसक भी खूब एक्साइडेट दिखाई दे रहे हैं. क्योंकि लंबे समय से सभी को इसके रिलीज होने का इंतजार था. आखिरकार साल के अंत में प्रभास की 'सालार' आखिरकार आज यानि 22 दिसंबर 2023 को रिलीज हो गई.
‘सालार’ की रिलीज डेट, क्या ज्योतिषीय सलाह पर रखी गई?
प्रभास की सालार काफी दिनों से चर्चा में थी. लेकिन इसकी रिलीज डेट फिक्स नहीं हुई थी. पहले ऐसा कहा जा रहा था कि, मेकर्स सालार को दिवाली या फिर संक्रांति पर रिलीज कर सकते हैं. हालांकि अब मेकर्स ने इसे क्रिसमस से पहले छुट्टियों के मौसम में रिलीज करने का फैसला लिया है. ऐसी खबर है कि, फिल्म की रिलीज डेट ज्योतिषीय सलाह पर रखी गई है.
चर्चा यह भी है कि, होम्बले फिल्म्स निर्माता विजय किरागांदुर ने एक पुजारी और ज्योतिषी की सलाह के बाद सालार को आज यानि 22 दिसंबर 2023 को रिलीज करने का फैसला लिया है. हालांकि इसके पीछे का सही कारण क्या है इसका आधिकारिक तौर पर साफ पता नहीं चल पाया है.
आपको बता दें कि ज्योतिष में ग्रह-नक्षत्रों की चाल और योग आदि को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. इसलिए यह जानना जरूरी है कि, जिस दिन प्रभास की ‘सालार’ पर्दे पर रिलीज होगी, उस दिन ग्रहों की स्थिति कैसी रहने वाली है. आइये जानते हैं 22 दिसंबर 2023 का पंचांग-
22 दिसंबर 2023 का पंचांग (22 December 2023 Panchang in Hindi) |
तिथि | दशमी (सुबह 08:16 तक) इसके बाद एकादशी |
वार | शुक्रवार |
पक्ष | शुक्ल पक्ष |
विक्रम संवत | 2080 |
शक संवत | 1945 |
मास | मार्गशीर्ष या अगहन |
सूर्योदय | 07 बजकर 08 मिनट |
सूर्यास्त | 05 बजकर 42 मिनट |
नक्षत्र | अश्विनी, भरणी |
चंद्रमा | मेष राशि |
राहुकाल | सुबह 11:05 से 12:25 |
नक्षत्र स्वामी | केतु |
22 दिसंबर 2023 का शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat)
- अभिजीत मुहूर्त: सुबह 11 बजकर 59 मिनट से 12 बजकर 39 मिनट तक
- अमृत काल: सुबह 09 बजकर 55 मिनट से 12 बजकर 31 मिनट तक
22 दिसंबर 2023 का अशुभ मुहूर्त (Ashubh Muhurat)
- यमगण्ड: दोपहर 02 बजकर 52 मिनट से 04 बजकर 08 मिनट तक
- गुलिक काल: सुबह 08 बजकर 30 मिनट से 09 बजकर 46 तक
- दुर मुहूर्तम्: दोपहर 12 बजकर 39 मिनट से 21 बजकर 41 मिनट तक
- व्रज्याम काल: दोपहर 03 बजकर 07 मिनट से शाम 05 बजकर 43 मिनट तक
सालार- मंगल के साथ एक साथ बनने वाले शुभ योग दिलाएगें अपार सफलता?
बता दें कि, केजीएफ चैप्टर 2 के सक्सेस के बाद निर्देशक प्रशांत नील (Prashanth Neel) ने सालार बनाई है. सालार-पार्ट 1 सीजफायर को तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में पैन इंडिया रिलीज होगी. सालार से ठीक एक दिन पहले 21 दिसंबर को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मचअवेटेड ‘डंकी’ (Dunki) भी रिलीज हो गई है. ऐसे में साल के आखिर में साउथ और बॉलीवुड के दो मशहूर सितारों की कड़ी टक्कर भी दिखाई दे रही है. सालार की बात करें तो, इसे लेकर निर्देशक, कास्ट स्टार, फैंस और दर्शक सभी को बहुत उम्मीदें हैं.
सालार में प्रभास के साथ ही पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन (Shruti Haasan) और जगपति बाबू भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. सालार प्रभास की अन्य फिल्मों की तरह बड़े बजट में तैयार की गई है, जिसे दो भागों में रिलीज किया जाएगा. बताया जा रहा है कि, सालार IMAX 4K वर्जन में भी रिलीज हो गई है. फिल्म का ट्रेलर और कुछ गाने रिलीज हुए, जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. वहीं पहले दिन फिल्म को दर्शकों का अच्छा समर्थन मिला.
ग्रहों की चाल की बात करें तो धनु राशि में बुधात्यि योग बना है. यहां पर सूर्य और बुध की युति से एक शुभ योग बना है. वहीं मंगल अपनी ही राशि वृश्चिक में गोचर कर रहा है. यही भी एक शुभ योग है. क्योकि जब कोई ग्रह अपने घर में होता है तो बेहद शक्तिशाली होता है. इसके साथ ही मेष राशि में गुरू और चंद्र की युति से गजकेसरी योग बना हुआ है. कुंभ राशि राशि के स्वामी शनि देव भी अपनी ही राशि में गोचर कर रहे हैं. ये भी शुभ योग है. रिलीज की डेट पर एक साथ बनने वाले कई योग इसे बड़ी सफलता प्रदान करते दिख रहे हैं. मंगल अपनी ही राशि में हैं जो इस सलार पर प्रभाव डालते दिख रहे हैं. प्रभास की एक्टिंग के साथ-साथ इस फिल्म की एडिटिंग, कैमरा वर्क और एक्शन नए कीर्तिमान स्थापित कर सकता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.