Samudrika Shastra: चेहरे और हाथ के तिल बताते हैं व्यक्ति का स्वभाव, जानें ये खास राज़
Moles In Astrology: सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार शरीर के तिल व्यक्ति के बारे में गहरे राज़ खोलते हैं. हथेली की रेखाएं जो नहीं बताती वो भी ये तिल बता देते हैं. जानते हैं तिल से जुड़ी खास बातें.
Samudrika Shastra In Hindi: सामुद्रिक शास्त्र में इंसानों के शरीर के बनावट और शरीर में मौजूद कई निशानों के बारे में कई महत्वपूर्ण बातें बताई गई हैं. इन बनावट और निशानों के आधार पर किसी भी इंसान के स्वभाव के बारे में पता लगाया जा सकता है. पंडित सुरेश श्रीमाली के अनुसार चेहरे के तिल भी बहुत कुछ बयां करते हैं. ये सुख-समृद्धि के सूचक होते हैं तो दुख-दरिद्रता और अभाव के कारक भी होते हैं. तिल प्रेम के प्रतीक हैं तो ये रहस्यमय भी होते हैं. यानी हर जगह का तिल कुछ बताता है. सच तो यह भी कि हथेली की रेखाएं जो नहीं बताती वह ये तिल बता देते हैं. आइए जानते हैं कि तिल किस तरह व्यक्ति का राज़ खोलते हैं.
चेहरे के तिल बताते हैं ये खास बातें
जिन व्यक्तियों के दोनों आइब्रोज़ के बीच तिल होते हैं उनमें दूसरों के प्रति दया-करूणा की भावना होती है और वो हर किसी को समान रूप से देखते हैं. यदि किसी को सिर के दायीं तरफ तिल होता है, तो ऐसे लोग बुद्धिमान और मिलनसार होते हैं. उन्हें घर-परिवार, समाज में खूब मान-सम्मान मिलता है. जिन लोगों के माथे के बीच में तिल होता है वो लोग कभी न हार मानने वाले प्रवृत्ति के होते हैं. ये लोग हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रयासरत रहते हैं, साथ ही इनका आर्थिक पक्ष भी मजबूत होता है. जिन लोगों के दाएं हाथ पर तिल होता है, उनका हर काम बिना किसी परेशानी के हो जाता है, जबकि बाएं हाथ पर तिल वाले चंचल स्वभाव के तथा ज्यादा खर्च करने वाले होते हैं.
गले पर तिल वाले लोग
जिन लोगों के गले पर तिल होता है, वे बेहद तेज बुद्धि के होते हैं. अपने बलबूते वे अपना मुकाम बनाते हैं और उनमें संघर्ष करने की गजब की क्षमता होती है. ठोड़ी पर तिल होना व्यक्ति के स्वार्थी स्वभाव को दर्शाता है. ये लोग अपने मतलब को पूरा करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. ऐसे लोग मेल-मिलाप से दूर रहते हैं यानी अलग-थलग और समाज से कटे रहते हैं. वे लोग करियर में कामयाब होते हैं. जिनके दाएं गाल पर तिल होता है. साथ ही प्रखर बुद्धि वाले तथा समझदार होते हैं. जीवन में निर्णय बहुत सोच-समझकर लेते हैं. इसके विपरीत यदि बाएं गाल पर तिल हो तो हमेशा तंगी तथा अभावग्रस्त रहते हैं. जीवन के प्रति निराशावादी होते हैं, अक्सर भ्रमित रहते हैं.
आंख-नाक पर तिल
जिनकी नाक के सामने की तरफ तिल होता है वो सुख-समृद्धि को पाते हैं, अपने खुशमिजाज स्वभाव के कारण हर किसी का दिल जीत लेते हैं लेकिन जीवन में कई उतार-चढ़ाव से भी गुजरते हैं. नाक के बायीं तरफ तिल होने पर बहुत मुश्किल से सफलता हाथ लगती है, संघर्ष ताउम्र बना रहता है, लेकिन फिर अपनी जीविषा तथा मेहनत-लगन के कारण आप हर मुसीबत को पार कर लेते हैं. यदि आपकी आंखों के कोने में तिल है, तो आप संवेदनशील स्वभाव के हैं, अपनी भावुकता के कारण जीवन में कई बार आपने धोखे भी खाए हैं. जिन लोगों की दाहिनी आंख के नीचे तिल होता है, वे कामुक होते हैं. लेकिन दूसरों की मदद करने के लिए भी तत्पर रहते हैं. जिंदगी में कामयाब भी रहते हैं. जिन लोगों की दाहिनी आंख के नीचे नाक के पास तिल होता है, वे रहस्यमयी स्वभाव के होते हैं, उन्हें समझ पाना बहुत ही मुश्किल होता है. इनसे लोग कतराते भी हैं. बाईं आंख के कोने में तिल वाले अपने प्यार के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं.
होंठों पर तिल
जिन लोगों के होंठ के ऊपर बायीं हाथ की तरफ तिल होता है, वे संतान को बहुत प्यार करने वाले होते हैं. ये विश्वासपात्र होते हैं. उनकी उदारता के कारण घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. होंठ के नीचे तिल वाले असुरक्षा की भावना में जीवन व्यतीत करते हैं. जिन लोगों के होंठ के आस-पास तिल होता है, वे प्रेमी स्वभाव के होते हैं. उनके अपनेपन के कारण पराए भी जल्दी ही उनके अपने हो जाते हैं. इन्हें हर कोई पसंद करता है.
ये भी पढ़ें
पूरी दुनिया में सबसे पहले कहां मनाया जाता है न्यू ईयर? जानें ये खास बातें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.