Sankashti Chaturthi 2021: कब है इस साल की आखिरी संकष्टी चतुर्थी? जानें चंद्रोदय समय और पूजा का मुहूर्त
Sankashti Chaturthi 2021: मार्गशीर्ष पूर्णिमा के बाद पौष माह की शुरुआत हो गई है. पौष माह की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी मनाई जाती है. संकष्टी चतुर्थी भगवान श्री गणेश जी को समर्पित है.
Sankashti Chaturthi 2021: मार्गशीर्ष पूर्णिमा (Margashirsha Purnima) के बाद पौष माह (Paush Month) की शुरुआत हो गई है. पौष माह की चतुर्थी तिथि (Paush Month Chaturthi Tithi) को संकष्टी चतुर्थी (Sankashti Chaturthi 2021) मनाई जाती है. संकष्टी चतुर्थी भगवान श्री गणेश जी (Lord Ganesha Puja) को समर्पित है. इस दिन विधि-विधान से भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना करने से भक्तों के सभी दुख दूर हो जाते हैं और मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है. पौष माह में 22 दिसंबर के दिन चतुर्थी का व्रत (Chaturthi Vrat) रखा जाएगा. संकष्टी चतुर्थी का व्रत (Sankashti Chaturthi Vrat 2021) इस साल का आखिरी व्रत है. इस दिन चंद्रमा की पूजा (Chandrama Puja) का विशेष महत्व है. आइए जानते हैं संकष्टी चतुर्थी व्रत की तिथि, पूजा मुहूर्त और चंद्रमा का उदय समय.
संकष्टी चतुर्थी 2021 तिथि और पूजा मुहूर्त (Sankashti Chaturthi Tithi and Puja Muhurat)
पौष माह (Paush Month) के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 22 दिसंबर, बुधवार को शाम 04:52 बजे से शुरु होगी. और इस तिथि का समापन 23 दिसंबर, गुरुवार को शाम 06:27 बजे होगा. संकष्टी चतुर्थी तिथि (Sankashti Chaturthi 2021) में चंद्रोदय 22 दिसंबर को होगा, इसलिए संकष्टी चतुर्थी का व्रत 22 दिसंबर को रखा जाएगा.
बता दें कि इस साल का आखिरी संकष्टी चतुर्थी व्रत इंद्र योग में रखा जाएगा, जो कि 12:04 बजे तक है. ऐसे में आप चाहें तो सुबह से लेकर दोपहर 12 बजे के मध्य तक भगवान श्रीगणेश की पूजा कर सकते हैं.
Vastu Tips: बिजनेस में सफलता पाने के लिए ये वास्तु उपाय हैं बहुत कारगार, अपनाते ही दिखने लगेगा असर
संकष्टी चतुर्थी 2021 के दिन चंद्रोदय समय (Sankashti Chaturthi Moonrise Time)
संकष्टी चतुर्थी 22 दिसंबर को चंद्रमा रात 08:12 बजे उदय होगा. इस दिन चंद्रमा के दर्शन के बाद ही व्रत पारण किया जाता है. चंद्रमा को जल अर्पित करने के बाद ही पारण किया जाता है. संकष्टी चतुर्थी व्रत रखने से गणेश जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है और सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है. भगवान श्रीगणेश की कृपा से सभी कार्य सफल और सिद्ध होते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.