(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sankashti Chaturthi 2022: संकष्टी चतुर्थी व्रत आज, अशुभ मुहूर्त में भूलकर भी न करें पूजा, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
Sankashti Chaturthi 2022 Puja Muhurt: सावन कृष्ण चतुर्थी तिथि को गजानन संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखा जाता है. उदयातिथि के अनुसार सावन संकष्टी चतुर्थी का व्रत 17 जुलाई को रखा जाएगा.
Sawan Chaturthi Puja Muhurt: हर माह में दो बार चतुर्थी तिथि (Chaturthi Tithi) होती है. कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी (Sankashti Chaturthi 2022) कहते हैं. इसे गजानन चतुर्थी (Gajanana Sankashti Chaturthi 2022) के नाम से भी जानते हैं. संकष्टी चतुर्थी में व्रत (Sankashti Chaturthi 2022 Vrat) रखते हुए भगवान गणेश जी (Lord Ganesh Puja) की विधिवत पूजा करते हैं. मान्यता है कि इस दिन भगवान गणेश की पूजा करने से व्यक्ति की हर मनोकामना पूरी हो जाती है. विघ्नहर्ता भक्त के सारे विघ्न दूर कर देते हैं.
सावन संकष्टी चतुर्थी व्रत 2022 मुहूर्त (Sawan Sankashti Chaturthi 2022 Muhurt)
- सावन कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि आरंभ- 16 जुलाई 2022 शनिवार, दोपहर27 मिनट से
- सावन कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि समाप्त- 17 जुलाई 2022 रविवार, सुबह49 मिनट तक
- चतुर्थी पर सौभाग्य योग- 16 जुलाई रात 08 बजकर 50 मिनट से 17 जुलाई शाम 05 बजकर 49 मिनट तक
- उदया तिथि के आधार पर संकष्टी चतुर्थी का व्रत 17 जुलाई 2022 को रखा जाएगा.
इस अशुभ मुहूर्त में न करें संकष्टी चतुर्थी व्रत पूजा (Sawan Sankashti Chaturthi 2022 Vrat Puja Ashubh Muhurt)
- राहुकाल: 17 जुलाई 05:37 PM से 07:20 PM
- गुलिक काल: 03:54 PM से 05:37 PM
- वर्ज्य: 07:33 PM से 09:04 PM
- यमगण्ड: 12:27 PM से 02:10 PM
- दुर्मुहूर्त: 05:30 PM से 06:25 PM
- पञ्चक: पूरे दिन
संकष्टी चतुर्थी व्रत पूजा शुभ मुहूर्त ((Sawan Sankashti Chaturthi 2022 Vrat Puja Shubh Muhurt)
- ब्रह्म मुहूर्त; 17 जुलाई को 04:12 AM से 04:53 AM
- अमृत काल: 17 जुलाई को 06:45 AM से 08:14 AM
- प्रातः सन्ध्या: 17 जुलाई को 04:33 AM से 05:34 AM
- अभिजित मुहूर्त: 17 जुलाई को 12:00 PM से 12:55 PM
- गोधूलि मुहूर्त: 17 जुलाई को 07:06 PM से 07:30 PM
- विजय मुहूर्त: 17 जुलाई को 02:45 PM से 03:40 PM
- सायाह्न सन्ध्या: 17 जुलाई को 07:20 PM से 08:22 PM
सूर्योदय-सूर्यास्त का समय
- सूर्योदय- 17 जुलाई कोसुबह 5:34 बजे
- सूर्यास्त- 17 जुलाई को शाम 7:20 बजे
आज चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय ( Moon Time)
- चन्द्रोदय-10:27 PM , 17 जुलाई
- चन्द्रास्त-10:26 AM, 18 जुलाई
सावन संकष्टी चतुर्थी पर करें इन मंत्रों का जाप
ॐ वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ, निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.