Sankashti Chaturthi 2023: फरवरी में संकष्टी चतुर्थी कब? जानें डेट, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
Sankashti Chaturthi 2023 : इस साल संकंष्टी चतुर्थी 9 फरवरी, 2023 , गुरुवार के दिन मनाई जाएगी. फाल्गुन मास में पड़ने वाली ये पहले चतुर्थी तिथी है. जानें व्रत का शुभ मुहूर्त .
Sankashti Chaturthi 2023: हिंदू पंचाग के अनुसार हर महिने 2 चर्तुर्थी तिथि पड़ती हैं. कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी और शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली चतुर्थी को विनायक चतुर्थी के नाम से जानते हैं. हिंदू धर्म में हर काम को शुरु करने से पहले विघ्नहर्ता भगवान गणेश की उपासना करना बेहद जरुरी माना गया है. गणेश भगवान का पूजन किसी भी काम को शुरु करने से पहले किया जाता है.
भगवान गणेश बुद्धि, बल और विवेक के देवता है. उनकी आराधना से सभी कष्टों का हल निकल जाता है. साथ ही विघ्नहर्ता सभी के दुखों को हर के सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.
हिंदू धर्म में संकष्टी चतुर्थी को विशेष महत्व दिया है. माना जाता है इस दिन गणेश जी की और माता चौथ का पूजन करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. वैसे संकष्टी चतुर्थी के व्रत को कोई भी रख सकता है लेकिन ज्यातर सुहागन महिलाएं ही इस व्रत को रखती हैं. इस व्रत को महिलाएं अपने परिवार की सुख- समृद्धि के लिए रखती हैं.
इस बार संकष्टी चतुर्थी 9 फरवरी 2023 ,बृहस्पतिवार को पड़ेगी. ये फाल्गुन मास की चतुर्थी तिथि है.
शुभ मुहूर्त
फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि का आरंभ सुबह 6:23 बजे से 10 फरवरी को सुबह 7:58 बजे रहेगा.
इस दिन क्या ना करें
- इस दिन गणेश पूजा में तुलसी का इस्तेमाल करना निषेध है.
- इस दिन काले रंग के वस्त्र धारण न करें.
पूजा नियम
- इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद सूर्यदेव को अर्घ्य देते हुए व्रत का सकंल्प लें.
- जो महिलाएं संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखती हैं वे इस दिन साफ वस्त्र धारण करें.
- गणेश की जी मूर्ति को मंदिर में फूलों सजा लें.
- पूजा के समय रोली, चंदन, फूल और जल चढ़ाएं.
- इसके बाद गणेश जी को तिल लड्डू और मोदक का भोग लगाएं
- पूजा के बाद भगवान को प्रसन्न करने के लिए मंत्र का जाप करें.
Good Morning Tips:सुबह उठ कर धरती मां का ले आशीर्वाद, इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.