Sankashti Chaturthi 2025: संकष्टी के दिन गणपति की पूजा करने से घर से नकारात्मक प्रभाव दूर होते हैं. संतान प्राप्ति और संतान सम्बन्धी समस्याओं का निवारण होता है. अपयश और बदनामी के योग कट जाते हैं. हा जाता है कि गणेश जी घर की सारी विपदाओं को हर लेते हैं.

जो व्यक्ति आज के दिन व्रत रखता है और पूरे आस्था के साथ पूजा करता है, गणपति उसकी सारो मनोकामनाएं पूरी करते हैं अगले साल संकष्टी चतुर्थी व्रत 2025 कब-कब किया जाएगा यहां जानें डेट और पूरी लिस्ट.

संकष्टी चतुर्थी 2025

17 जनवरी 2025 माघ, कृष्ण चतुर्थी
16 फरवरी 2025 फाल्गुन, कृष्ण चतुर्थी
17 मार्च 2025 चैत्र, कृष्ण चतुर्थी
16 अप्रैल 2025 वैशाख, कृष्ण चतुर्थी
16 मई 2025 ज्येष्ठ, कृष्ण चतुर्थी
14 जून 2025 आषाढ़, कृष्ण चतुर्थी
14 जुलाई 2025 श्रावण, कृष्ण चतुर्थी
12 अगस्त 2025 भाद्रपद, कृष्ण चतुर्थी
10 सितम्बर 2025 आश्विन, कृष्ण चतुर्थी
10 अक्टूबर 2025 कार्तिक, कृष्ण चतुर्थी
8 नवम्बर 2025 मार्गशीर्ष, कृष्ण चतुर्थी
7 दिसम्बर 2025 पौष, कृष्ण चतुर्थी

संकष्टी चतुर्थी व्रत महत्व

संकष्टी चतुर्थी की व्रत रखने से भक्त अपनी जीवन में होने वाली हर समस्या से दूर रहते हैं और सभी दोषों और पापों से मुक्ति प्राप्त करते हैं. इसके अतिरिक्त, यह दिन सभी कठिनाइयों, रुकावटों को दूर करता है, और भक्तों को स्वास्थ्य, धन, समृद्धि प्रदान करता है.

संकष्टी चतुर्थी पर सुहागन स्त्रियां सुबह-शाम गणेशजी की पूजा करती है और रात में चंद्रमा के दर्शन और पूजा करने के बाद पति का आशीर्वाद लेती है.इसके बाद व्रत खोला जाता है. इस तरह व्रत करने से संतान की उम्र लंबी होती है और दाम्पत्य जीवन में कभी संकट नहीं आता. शादीशुदा जीवन में प्रेम के साथ सुख भी बना रहता है.

Paush Month Vrat Tyohar 2024: पौष में सोमवती अमावस्या, सफला एकादशी कब ? जानें इस माह के व्रत-त्योहार

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.