Sanskar: माता-पिता के प्रति आदर-सम्मान अच्छे संस्कारों की निशानी है. मान्यता है कि जो लोग सुबह उठकर सबसे पहले अपने माता-पिता या बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते हैं, परेशानियां उन्हें छू भी नहीं पाती है. ऐसे लोगों पर सदैव माता-पिता या पितरों की कृपा बनी रहती है. हिंदू धर्म के अनेक ग्रंथों में चरण स्पर्श के लाभ के बारे में बताया गया है. बच्चों को विशेषतौर पर माता-पिता को सुबह उठकर पैर छूने को कहा जाता है. पैर छूने से क्या लाभ होता है, आइए जानते हैं-


सुबह जल्दी उठकर माता- पिता के पैर छूने से क्या लाभ होते है


पॉजिटिव एनर्जी में बढ़ोतरी- आमतौर पर व्यक्ति के पैरों में पॉजिटिव एनर्जी का फ्लो हमेशा ही चलता रहता है, इसलिए ऐसे में अगर बच्चा सुबह जल्दी उठकर माता पिता के पैर छूता है तो उसे पूरे दिन के लिए सकारात्मक ऊर्जा मिल जाती है. जो उसकी दिनचर्या के लिए काफी महत्वपूर्ण है.


रक्त संचार सही से होता है- वैज्ञानिक तौर पर भी हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि जो बच्चे माता-पिता के पैर छूते है तो उनके कमर के ऊपरी भाग में रक्त संचार सही से होता है. त्वचा और बालों की समस्या दूर हो जाती है क्योंकि जन्म से ही हमारे पूरे शरीर में माता-पिता का रक्त होता है जो फायदेमंद होता है. 


नवग्रहों से संबंधित दोष दूर होंगे- ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि जो बच्चे पिता के पैर छूते है उन्हें सूर्य, दादी, नानी, मां, चाची के पैर छूने से चंद्र ग्रह मजबूत होता है. इसके अलावा, बहन और बुआ के पैर छूने से बुध, गुरुओं, संतों, ब्राह्मणों के पैर छूने से बृहस्पति ग्रह मजबूत होता है.


सुबह जल्दी उठकर माता- पिता के पैर छूने का क्या तरीका है



  • सबसे पहले व्यक्ति को सही तरीके से झुककर बड़ों के पैरों के अंगूठे को स्पर्श करना है.

  • दूसरा तरीका, घुटने मोड़कर चरणस्पर्श करना है जिससे शरीर के सभी जोड़ खिंच जाते है और दर्द से भी राहत मिलता है.


यह भी पढ़ें- Vastu tips: वास्तु अनुसार छोटे बच्चे का मुंडन कराने के लिए कौन सा दिन सबसे शुभ


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.