Saphala Ekadashi Date: पौष माह की कृष्ण पक्ष की एकादशी,सफला एकादशी कहलाती है. सभी एकादशी में सफला एकादशी का विशेष महत्व माना जाता है. सफला का अर्थ सफलता होता है. ऐसी मान्यता है कि सफला एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति के सारे काम सफल होते हैं. सफला एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा की जाती है. साल की पहली एकादशी 7 जनवरी को मनाई जाएगी. सफला एकादशी के दिन तुलसी पूजन जरूर माना जाता है.
सफला एकादशी के दिन करें तुलसी पूजन
सफला एकादशी के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करें और साफ कपड़े पहनें. घर के मंदिर की साफ-सफाई करें और गंगाजल छिड़क कर शुद्ध करें. विष्णु भगवान को फल, फूल,चंदन और तुलसी दल चढ़ाएं. इस दिन तुलसी माता को जल अर्पित कर लाल चुनरी पहनाएं. इस दिन तुलसी के पास घी का दीप जलाकर उनकी 11 से 21 बार परिक्रमा करें.
तुलसी मंत्र और चालीसा का पाठ करें. तुलसी जी को फल, मिठाई और खीर का भोग लगाएं. तुलसी पूजा के दौरान मंत्रों का जाप करने से घर में सुख-समृद्धि आती है. तुलसी पूजन के दौरान दीपक जलाने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है.
सफला एकादशी के दिन तुलसी पूजन का महत्व
सफला एकादशी के दिन तुलसी पूजन जरूरी माना जाता है. विष्णु भगवान को तुलसी बेहद प्रिय है. तुलसी को धन की देवी मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. इसलिए भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए इस दिन तुलसी जी की पूजा करना जरूरी माना जाता है. भगवान विष्णु की पूजा में तुलसी दल को भोग में शामिल करना जरूरी माना जाता है. इसलिए एकादशी के दिन तुलसी पूजन का भी बहुत महत्व होता है. मान्यताओं के अनुसार सफला एकादशी के दिन नियम के अनुसार तुलसी की पूजा करने से मनचाही मनोकामना पूरी होती है.
सफला एकादशी पर ऐसे करें विष्णु भगवान को प्रसन्न
सफला एकादशी के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा करने के बाद जरूरतमंदों को कुछ दान करना चाहिए. इस दिन शाम को घर के मंदिर में घी का चौमुखी दीपक जलाएं. इससे भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी प्रसन्न होते हैं और आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है. सफला एकादशी के दिन भगवान विष्णु को पीले फूल चढ़ाने और नारायण कवच का पाठ करने से रोजगार संबंधि दिक्कते दूर हो जाती हैं.
ये भी पढ़ें
साल 2024 में कब वक्री होंगे शनि? जानें शनि दोष दूर करने के आसान उपाय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.