Saphala Ekadashi Vrat Paran 2024: सफला एकादशी आज है. धार्मिक मान्यता है कि सफला एकादशी का व्रत सफलता के योग बनाता है. व्रत के प्रताप से व्यक्ति को उसकी मेहनत का पूर्ण लाभ मिलता है, आर्थिक सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है. इस व्रत का पूर्ण फल तभी मिलता है जब इसका पारण विधि अनुसार किया जाए. अगर आपने सफला एकादशी का व्रत रखा है, तो आइए जानते हैं कि सफला एकादशी का पारण कितने बजे है और सफला एकादशी का पारण कैसे करें.
सफला एकादशी 2024 व्रत पारण (Ekadashi Vrat Paran Date and Time)
एकादशी व्रत का पारण हमेशा द्वादशी तिथि में किया जाता है. सफला एकादशी व्रत का पारण 27 दिसंबर 2024, शुक्रवार को सुबह 7 बजकर 12 मिनट से 9 बजकर 16 मिनट के बीच किया जा सकता है.
सफला एकादशी व्रत पारण विधि (Ekadashi Vrat Paran Vidhi)
सफला एकादशी का व्रत पारण द्वादशी तिथि में सुबह के समय भगवान विष्णु की पूजा करें, उन्हें पीले फूल, भोग अर्पित करें. विष्णुजी के बीज मंत्रों का जाप करें. आखिर में विष्णुजी की आरती उतारें. फिर पूजा के दौरान जाने-अनजाने में हुई गलती के लिए क्षमाप्रार्थना करें. ब्राह्मण को भोजन कराएं, दान दक्षिणा दें और फिर उसके बाद ही व्रत खोलें.
सफला एकादशी व्रत पारण में क्या खाएं
सफला एकादशी के व्रत पारण में चावल जरूर खाने चाहिए. पूजा में चढ़ाएं प्रसाद को पहले ग्रहण करें, फिर तुलसी दल मुंह में रखें उसके बाद ही भोजन खाएं. इसके अलावा आपको एकादशी व्रत के पारण में खीर, फल और घी का सेवन करना चाहिए.
सफला एकादशी नियम
- एकादशी का व्रत पारण द्वादशी तिथि खत्म होने से पहले कर लें
- द्वादशी तिथि पर सूर्योदय के बाद ही व्रत खोलना चाहिए.
- इस दिन किसी भी जीव जंतु, घर आए पशु को बिना अन्न खिलाए न भेजें.
Death Well: धरती पर यहां मिल गया मृत्यु कुआं, क्या है महादेव से संबंध ?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.