Saphala Ekadashi 2021 : पौष मास की कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी तिथि को महत्वपूर्ण माना गया है. एकादशी का व्रत भगवान विष्णु का समर्पित है. मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है. आइए जानते हैं इस एकादशी व्रत से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें-


एकादशी तिथि कब आरंभ हो रही है‌? (29 december 2021 panchang in hindi)
पंचांग के अनुसार पौष मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी की तिथि 29 दिसंबर 2021 बुधवार को दोपहर 4 बजकर 15 मिनट से आरंभ हो रही है. पौष कृष्ण मास की एकादशी तिथि को सफला एकादशी कहा जाता है. मान्यता है कि एकादशी व्रत के नियमों का पालन एकादशी की तिथि के आरंभ से ही शुरु हो जाता है.


Zodiac Signs : डर छू भी नहीं पाता है, जिनकी होती है ये राशि, चुनौतियों का डटकर करते हैं मुकाबला


सफला एकादशी कब है? (saphala ekadashi 2021)
सफला एकादशी व्रत 30 दिसंबर 2021, गुरुवार को रखा जाएगा. यह एकादशी साल की आखिरी एकादशी भी है. गुरुवार के दिन एकादशी व्रत होने के कारण इसका महत्व कई गुणा बढ़ जाता है. यह व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है. भगवान विष्णु की पूजा के लिए गुरुवार यानि बृहस्पतिवार का दिन सबसे उत्तम माना गया है. इस दिन एकादशी व्रत होने से इस दिन की जाने वाली पूजा का विशेष पुण्य प्राप्त होगा.


सफला एकादशी का महत्व (saphala ekadashi significance)
शास्त्रों में इस एकादशी व्रत का विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन व्रत रखने से कार्यों में सफलता मिलती है. जिन लोगों को बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है. उनके लिए यह व्रत शुभफलदायी बताया गया है. एकादशी व्रत को सबसे पवित्र और कठिन व्रतों में से एक माना गया है. इस व्रत का वर्णन महाभारत की कथा में भी मिलता है. मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण ने स्वयं धर्मराज युधिष्ठिर और अर्जुन को एकादशी व्रत के महामात्य के बारे में बताया था. 


सफला एकादशी व्रत का पारण मुहूर्त (saphala ekadashi 2021 parana time)
पंचांग के अनुसार 31 दिसंबर 2021 को प्रात: प्रात: 07 बजकर 14 मिनट से प्रात: 09  बजकर 18 मिनट तक पारण का मुहूर्त बना हुआ है. इस दिन द्वादशी तिथि के समाप्त होने का समय प्रात: 10 बजकर 39 मिनट है.


यह भी पढ़ें:
Horoscope : 2022 में मेष, वृष, सिंह, वृश्चिक और कुंभ वालों की खुलेगी किस्मत, पहले की मेहनत का मिलेगा फल


Astrology : कितने ही प्रतिभाशाली क्यों न हो, अशुभ 'राहु' सफलता में है रोड़ा, कराता है 'स्ट्रगल'