Weekly Horoscope 24-30 July 2023: धनु, कुंभ, मीन राशि वालों के लिए ये सप्ताह लेकर आएगा लंबी या छोटी दूरी की यात्रा के अवसर. सोमवार से आरंभ हो रहा सप्ताह ज्योतिषीय दृष्टि से विशेष है. इस हफ्ते ग्रहों की चाल में परिवर्तन हो रहा है. आइए जानते हैं सभी 12 राशियों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
मेष राशि (Aries)-
सप्ताह की शुरुआत सोचे हुए कार्यों को पूरा करने और अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए थोड़ा अधिक प्रयास और परिश्रम करना पड़ सकता है. करियर-बिजनेस को लेकर कुछ एक परेशानी झेलनी पड़ सकती है. इस दौरान इष्ट-मित्रों और सहयोगियों से अपेक्षित सहयोग और समर्थन न मिल पाने के कारण आपके भीतर थोड़ा निराशा का भाव जाग सकता है. हालांकि यह स्थिति अधिक समय तक नहीं रहेगी और आपको मध्य सप्ताह में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होने लगेंगे.
यदि आप व्यवसायी हैं तो आपको धन के लेन-देन और बिजनेस से जुड़ी डील करते समय सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी. किसी पर आंख मूंदकर विश्वास न करें और कागज संबंधी काम कार्य पूरे करके रखें. यदि आप बेरोजगार व्यक्ति हैं तो आपको सप्ताहांत में कोई अच्छी खबर प्राप्त हो सकती है. वहीं नौकरीपेशा लोगों की कार्यक्षेत्र से जुड़ी मुश्किलें दूर होंगी. वरिष्ठ आपके परिश्रम और प्रयास की तारीफ करेंगे.
सत्ता-सरकार से जुड़े किसी व्यक्ति के जरिये उद्योग-धंधे में लाभ प्राप्त होगा. प्रेम संबंध की दृष्टि से आपके लिए अनुकूल है. लव पार्टनर के साथ अच्छा तालमेल बना रहेगा. वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा. घर-परिवार के साथ सुखद पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे. खान-पान और अपनी सेहत का ख्याल रखें.
वृषभ राशि (Taurus)-
सप्ताह की शुरुआत तमाम तरह की परेशानियों से बचने के लिए अपने धन और समय का प्रबंधन करके चलना होगा. अचानक से बड़े खर्च आ सकते हैं. जिसके चलते आपकी आर्थिक स्थिति थोड़ी बिगड़ सकती है. इस दौरान घर की मरम्मत या सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों को क्रय करने में जेब से अधिक धन खर्च हो सकता है. संतान से जुड़ी किसी समस्या को लेकर भी मन चिंतित रहेगा.
कामकाजी महिला को कार्यक्षेत्र और घर के बीच तालमेल बनाने में मुश्किलें आ सकती हैं. मध्य सप्ताह किसी भी तरह के वाद-विवाद से बचना चाहिए. यदि आपका किसी के साथ संपत्ति का विवाद चल रहा है तो आपको उसे बजाय कोर्ट-कचहरी ले जाने के सुलह-समझौते से दूर करने का प्रयास करना चाहिए. इस दौरान वाहन सावधानी से चलाएं और सफर करते समय अपने सामान और सेहत का खूब ख्याल रखें. सामान्य एवं प्रतियोगी छात्र का मन पढ़ाई से उचटेगा. हालांकि मनचाही सफलता को पाने के लिए उन्हें अधिक परिश्रम की आवश्यकता रहेगी.
यदि आप किसी के सामने अपने प्रेम का इजहार करने की सोच रहे हैं तो आपको अनुकूल समय का इंतजार करना चाहिए, वहीं पहले से चले आ रहे प्रेम संबंध में किसी बात को लेकर गलतफहमी पैदा हो सकती है. जीवन साथी की सेहत को लेकर मन चिंतित रहेगा.
मिथुन राशि (Gemini)-
सप्ताह की शुरुआत जीवन में सफलता के लिए नए द्वार खोलने वाला साबित होगा. यदि आप लंबे समय से जॅाब की तलाश में भटक रहे थे तो आपकी यह मनोकामना पूरी हो सकती है. नौकरीपेशा व्यक्ति का प्रमोशन के योग बनेंगे. बिजनेसमैन को मनचाहा लाभ होगा.व्यवसाय व्यय की योजना साकार रूप लेती नजर आएंगी. यदि आप विदेश से जुड़े कारोबार करते हैं तो आपको विशेष लाभ की प्राप्ति संभव है.
आजीविका-बिजनेस संबंधित यात्रा शुभ साबित होंगी. बाज़ार में आपकी साख बढ़ेगी. नई पीढ़ी का अधिकंश समय मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा. सप्ताहांत अचानक से पिकनिक पार्टी के योग बनेंगे. पैतृक संपत्ति से जुड़े विवाद दूर होंगे. सामान्य एवं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्र को कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है. विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण बढ़ेगा. किसी के साथ हाल-फिलहाल में हुई मित्रता प्रेम संबंध में बदल सकती है.
वहीं पहले से चले आ रहे प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे. यदि आप किसी बात को लेकर आपके रिश्ता लव पार्टनर के साथ खराब हो गए तो गलतफहमियां दूर होंगी और आपकी प्रेममय जीवन एक बार फिर पटरी पर आ जाएगी. वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा. जीवन साथी से जुड़ी कोई उपलब्धि आपके मान-सम्मान का कारण बनेगी. परिवार से जुड़ा कोई बड़ा निर्णय लेते समय माता-पिता का पूरा सहयोग प्राप्त होगा.
कर्क राशि (Cancer)-
सप्ताह की शुरुआत के लिए गुड लक लिए हुए है. आपको आजीविका-बिजनेस में अप्रत्याशित सफलता और लाभ प्राप्त हो सकता है. सीनियर की निकटता का पूरा लाभ प्राप्त होगा. दफ्तर में आपको कोई बड़ी ज़िम्मेदारी मिल सकती है. पैतृक संपत्ति में आ रही बाधाएं दूर होंगी.
कामकाजी महिला का कार्यक्षेत्र और घर-परिवार में मान-सम्मान बढ़ेगा. मध्य सप्ताह में सत्ता-सरकार से जुड़े लोगों की पदोन्नति हो सकती है. उन्हें कार्य विशेष के लिए पुरस्कृत भी किया जा सकता है. राजनीतिज्ञ का जनता और दल के भीतर विश्वास बढ़ेगा. मध्य सप्ताह आपको किसी प्रिय व्यक्ति से कोई उपहार प्राप्त हो सकता है. यदि आप विदेश से जुड़े काम करते हैं तो आपको विशेष लाभ प्राप्त होगा. इस दौरान आपको कोई बड़ा अनुबंध हासिल हो सकता है. सप्ताहांत महिला का मन धार्मिक कार्यों में अधिक लगेगा.
इस दौरान तीर्थ यात्रा के भी योग बनेंगे. प्रेम संबंध की दृष्टि से समय शुभ है. आपके संबंध लव पार्टनर के साथ मजबूत होंगे और निकटता बढ़ेगी. वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा. ससुराल पक्ष की तरह से सहयोग मिलेगा. सेहत से संबंधित छोटी-मोटी दिक्कतों को अनदेखा करना करने की भी बिल्कुल भूल न करें अन्यथा शारीरिक और मानसिक कष्ट झेलने पड़ सकते हैं.
सिंह राशि (Leo)-
सप्ताह की शुरुआत लंबे समय से चली आ रही समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है. आप पर दफ्तर में वरिष्ठ और व्यक्तिगत जीवन में सबसे अच्छा दोस्त पूरी तरह से मेहरबान नजर आएंगे. बिजनेसमैन को पूर्व में किए गये धन निवेश से खासा लाभ होगा. बिजनेस व्यय होगा और बाज़ार में साख बढ़ेगी.
राजनीतिज्ञ की जनता के बीच प्रसिद्धि बढ़ेगी. कमीशन, अनुबंध और विदेश से जुड़े काम करने वालों के लिए समय शुभ है. मध्य सप्ताह कोई बड़ा अनुबंध हाथ लग सकता है. विदेश जाने का सपना साकार हो सकता है. इस संबंध में आ रही सभी अड़चनें दूर होंगी. किसी प्रिय व्यक्ति से मुलाकात संभव है. इस दौरान अचानक से प्रियजनों के साथ पिकनिक पार्टी के कार्यक्रम बनेंगे. नई पीढ़ी का यह समय मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा.
इस दौरान किसी प्रिय व्यक्ति से जुड़ा शुभ समाचार भी प्राप्त हो सकता है. प्रेम-प्रसंग की दृष्टि से समय पूरी तरह से अनुकूल है. लव पार्टनर के साथ आपके रिश्ता मजबूत होंगे. घर-परिवार संग हंसी-खुशी समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे.
कन्या राशि (Virgo)-
सप्ताह की शुरुआत मिलाजुला साबित होगा. बीते कुछ समय से चली आ रही परेशानियों और चिंताओं से थोड़ी-बहुत ही सही लेकिन कमी आएगी. आप अपने सहयोगियों की मदद से काम को येन-केन-प्रकारेण पूरा करने में कामयाब होंगे. परिवार का सदस्य के साथ किसी बात को लेकर तकरार हो सकती है. ऐसे में इस दौरान छोटी-मोटी बातों को तूल न देना बेहतर रहेगा. किसी भी प्रकार के मतभेद को मनभेद में न बदलने दें.
मध्य सप्ताह आपकी सेहत थोड़ी नरम रह सकती है, जिसके चलते आपके काम-काज थोड़ा-बहुत प्रभावित हो सकता है. ऐसे में किसी पुराने रोग के उभरने या फिर मौसमी बीमारी के शिकार होने पर जरा भी लापरवाही न बरतें. नौकरीपेशा व्यक्ति के लिए मध्य सप्ताह का समय अच्छा नहीं कहा जा सकता है. इस दौरान आपकी एक छोटी सभी भूल या फिर कहें लापरवाही आपके किए कराए काम पर पानी फेरने और बॅास के गुस्से का कारण बन सकती है.
इस दौरान आपको अपने विरोधियों से खूब सावधान रहने की जरूरत रहेगी. घर की किसी बुजुर्ग महिला की सेहत भी आपकी चिंता का विषय बनेगी. प्रेम संबंध में सावधानी के साथ पींगे बढ़ाएं और कोई भी निर्णय जल्दबाजी में लेने से बचें.
तुला राशि (Libra)-
सप्ताह की शुरुआत बेहद शुभ रहने वाला है. आपके द्वारा किए गये प्रयास और परिश्रम का पूरा फल आपको प्राप्त होगा. आप किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से लंबे समय से किसी अटके काम को पूरा करने में कामयाब हो जाएंगे. संपत्ति अंश फैमली से जुड़े विवाद दूर होंगे.
पैतृक संपत्ति की प्राप्ति होगी. यदि किसी बात को लेकर परिजनों या फिर कहें भाई-बहन के साथ तकरार हो गई थी तो आपके बीच आई कटुता और गलतफ़हमी दूर हो जाएंगी. स्वजनों के साथ रिश्ते मजबूत होंगे. बिजनेस संबंधित की गई यात्रा का शुभ एवं लाभप्रद साबित होगी. सत्ता-सरकार से जुड़े काम पूरे होंगे. लिखा-पढ़ी का काम करने वालों को इस दौरान विशेष सफलता की प्राप्ति होगी.
नौकरीपेशा व्यक्ति के द्वारा किए गये बेहतर कार्य की वरिष्ठ प्रशंसा करेंगे. तय समय से पहले बेहतर काम करने के लिए उन्हें संस्था द्वारा पुरस्कृत भी किया जा सकता है. बेरोजगार व्यक्ति को जॅाब की प्राप्ति संभव है. नौकरीपेशा लोगों की आय के नये स्रोत बनेंगे, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में खासा सुधार देखने को मिलेगा. लव पार्टनर के साथ निकटता बढ़ेगी. वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा.
वृश्चिक राशि (Scorpio)-
सप्ताह की शुरुआत तमाम तरह की चिंताओं और परेशानियों से उबारने वाला साबित होगा. यदि आप लंबे समय से अपने रोजी-रोजगार के लिए परेशान चल रह थे, तो आजीविका-बिजनेस संबंधित अधिकतर दिक्कतें दूर हो जाएंगी. बेरोजगार व्यक्ति को मनचाहा रोजगार मिल सकता है.
नौकरीपेशा व्यक्ति को मनचाही जगह पर स्थानांतरण या फिर पदोन्नति मिल सकती है. आप पर सीनियर की पूरी कृपा बरसेगी और उनके दिशा में आप अपने काम को बेहतर तरीके से अंजाम देने में कामयाब हो जाएंगे. बिजनेसमैन अपने बिजनेस का विस्तार कर सकते हैं. बिजनेस संबंधित कोई बड़ी डील हो सकती है. किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से सत्ता-सरकार से जुड़ी दिक्कतें दूर होंगी.
मध्य सप्ताह घर में कोई धार्मिक-मांगलिक कार्य संपन्न हो सकता है. इस दौरान प्रियजनों के साथ सुखद समय व्यतीत होगा. स्वजनों के साथ संवाद करने पर गलतफहमियां दूर होंगी और परस्पर स्नेह बढ़ेगा. सप्ताहांत तक प्रतियोगी एवं सामान्य परीक्षा से संबंधित व्यक्ति को कोई सुखद समाचार मिल सकता है. प्रेम प्रसंग के लिए पूरी तरह से अनुकूल है. लव पार्टनर के साथ संबंध प्रगाढ़ होंगे. दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा. सेहत सामान्य रहेगी.
Shaniwar Upay: शनिवार को करें ये 5 काम, साढ़ेसाती और ढैय्या से शनि नहीं करेंगे परेशान
धनु राशि (Sagittarius)-
सप्ताह की शुरुआत सोचे हुए कार्य को समय पर पूरे होंगे. एक अलग ही ऊर्जा और उत्साह बना रहेगा. किसी व्यक्ति विशेष की मदद या सलाह से आप लंबे समय से चली आ रही किसी बड़ी समस्या का समाधान खोजने में कामयाब हो जाएंगे.
कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामले में फैसला आपके हक में आ सकता है या फिर विरोधी खुद ही आपसे समझौते के लिए पहल कर सकते हैं. दफ्तर में आपके बेहतर काम की प्रशंसा होगी. पद-प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी होगी. यदि आप लंबे समय से किसी सुख-सुविधा से जुड़ी चीज को क्रय करने की योजना बना रहे थे आपकी यह कामना पूरी हो सकती है. बहुप्रतीक्षित चीज के मिलने या काम के सिद्ध होने से घर में खुशियों का माहौल रहेगा. कारोबार से जुड़ी यात्राएं सुखद एवं व्यवसाय का विस्तार करने में सहायक साबित होंगी.
बाज़ार में फंसा धन निकल आएगा और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. अपने प्रेम संबंध को मजबूत एवं मधुर बनाए रखने के लिए अपने पार्टनर के प्रति ईमानदार रहें और उसकी भावनाओं की अनदेखी करने से बचें. जीवन साथी की सेहत आपकी चिंता का विषय बन सकती है. हालांकि आपको खुद भी मौसमी बीमारी के प्रति सचेत रहना चाहिए.
मकर राशि (Capricorn)-
सप्ताह की शुरुआत पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचना चाहिए, अन्यथा उन्हें तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. बिजनेसमैन को कागजी काम अधूरे नहीं छोड़ने चाहिए. बिजनेस में किसी भी प्रकार की लापरवाही आपके लिए बड़े का नुकसान बन सकती है.
ऐसे में दूसरों पर आंख मूंदकर विश्वास करने से बचें और अपने कारोबार से जुड़ी महत्वपूर्ण चीजों को समय पर निबटाने का प्रयास करें.बाज़ार में अपनी साख को बचाए रखने के लिए अपने प्रतियोगी से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है. नौकरीपेशा व्यक्ति पर अचानक से कामकाज का अतिरिक्त बोझ आ सकता है, जिसे निबटाने के लिए उन्हें अधिक परिश्रम और प्रयास करना पड़ेगा. कार्यक्षेत्र उन लोगों से खूब सावधान रहें जो अक्सर आपकी योजना में बाधा डालने की जुगत लगाते रहते हैं.
मध्य सप्ताह में लोगों की छोटी-मोटी बातों को तूल न दें और अपनी वाणी और व्यवहार पर विशेष रूप से नियंत्रण रखें. बिजनेस में लेन-देन करते समय सावधानी बरतें अन्यथा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है. प्रेम संबंध को लेकर जल्दबाजी या असंमजस में कोई बड़ा फैसला न करें, अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है.
कुंभ राशि (Aquarius)-
सप्ताह की शुरुआत मिलाजुला साबित होगा. आपको घर-परिवार से जुड़ी किसी परेशानी से जूझना पड़ सकता है. इस दौरान छोटे भाई-बहन के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है. आजीविका-बिजनेस हो या फिर घर-परिवार, किसी भी मामले को सुलझाते समय आपको अपने शुभचिंतकों की सलाह को नजरंदाज नहीं करना चाहिए, अन्यथा बाद में आपको पछताना पड़ सकता है.
नौकरीपेशा व्यक्ति को नई जगह से जॅाब के प्रस्ताव मिल सकते हैं, लेकिन बदलाव का फैसला लेते समय आपको सभी नफे-नुकसान के बारे में विचार-विमर्श जरूर करना चाहिए. मध्य सप्ताह में बिजनेस संबंधित में लंबी दूरी की यात्रा संभव है. यात्रा थोड़ी थकान भरी लेकिन लाभप्रद साबित होगी. आपको अपने खान-पान और सेहत का विशेष ख्याल रखने की जरूरत रहेगी. साथ ही साथ वाहन सावधानी के साथ चलाएं क्योंकि चोट-चपेट लगने की आशंका है.
यदि आप विदेश में आजीविका-बिजनेस के लिए प्रयासरत हैं तो आपको मनचाही सफलता के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. अधिकांश समय धार्मिक-सामाजिक कार्यों में बीतेगा. प्रेम संबंध की दृष्टि से सामान्य रहने वाला है. किसी भी चुनौती का सामना करते समय आपका लव पार्टनर या फिर जीवन साथी आपके साथ खड़ा नजर आएगा. दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा.
मीन राशि (Pisces)-
सप्ताह की शुरुआत सभी मनोकामनाओं को पूरा करने वाला साबित होगा. आपको संतानपक्ष से जुड़ा कोई समाचार प्राप्त होगा. संतान से जुड़ी किसी बड़ी चिंता दूर होने पर आप राहत की सांस लेंगे. आजीविका-बिजनेस की दृष्टि से अत्यंत ही शुभ है.
नौकरीपेशा व्यक्ति की प्रतिष्ठा एवं पद में बढ़ोत्तरी होगी. साथ ही साथ आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे. हालांकि धन की आवक के साथ खर्च की अधिकता भी बनी रहेगी क्योंकि आप सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर बड़ी धनराशि खर्च कर सकते हैं. राजनीतिज्ञ का गुड लक काम करता हुआ नजर आएगा. ऐसे लोगों को दल या किसी संस्थान में बड़ी जिम्मेदारी या पद की प्राप्ति हो सकती है.
अभिभावक के सहयोग और समर्थन से अपने जीवन से जुड़ा कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. आजीविका-बिजनेस या व्यक्तिगत जीवन में लिए गये फ़ैसला का लाभ आपको भविष्य में देखने को मिलेगा. वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा. जीवन साथी के साथ रिश्ते मधुर बने रहेंगे. सेहत सामान्य रहेगी.