Weekly Horoscope 24- 30 April 2023: नया हफ्ता कन्या, मीन राशि वालों के लिए लेकर आएगा नई सौगात, सभी राशियों का जानें साप्ताहिक राशिफल
Weekly Horoscope 24-30 April 2023: मेष, कर्क, धनु राशि वालों को इस हफ्ते मिलेगा विशेष लाभ, सभी राशियों का जानें साप्ताहिक राशिफल. सभी राशियों का जानते हैं साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
Weekly Horoscope 24-30 April 2023: धनु, कुंभ, मीन राशि वालों के लिए ये सप्ताह लेकर आएगा लंबी या छोटी दूरी की यात्रा के अवसर. सोमवार से आरंभ हो रहा सप्ताह ज्योतिषीय दृष्टि से विशेष है. इस हफ्ते ग्रहों की चाल में परिवर्तन हो रहा है. आइए जानते हैं सभी 12 राशियों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
मेष राशि (Aries)-
सप्ताह की शुरुआत में छोटी-मोटी बातों पर उत्तेजित होने से बचना चाहिए. खास तौर पर ऑफिस में किसी से उलझने की भूलकर भी कोशिश न करें क्योंकि आपके विरोधी आपको बेवजह की चीजों में उलझाकर लक्ष्य से भटकाने की कोशिश कर सकते हैं. करियर और बिजनेस रिलेटेड परेशानियों से बचने के लिए लोगों को मिलाकर चलना बेहतर रहेगा. मिड वीक में आपका मन थोड़ा विचलित रह सकता है.
इस दौरान फैमिली रिलेटेड मामलों को लेकर डिसिशन लेने में आपको कुछेक मुश्किलें आ सकती हैं. बिजनेसमैन धन का लेनदेन करते समय सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी. इस दौरान किसी भी कागज पर बगैर पढ़े हस्ताक्षर करने से बचें. प्रेम संबंध में सोच-समझकर कदम आगे बढ़ाएं और लव पार्टनर की भावनाओं की अनदेखी करने से बचें. मैरिड लाइफ में लाइफ पार्टनर की सेहत चिंता का विषय बन सकती है. मौसमी बीमारी से बचें और खान-पान पर ध्यान दें.
वृषभ राशि (Taurus)-
सप्ताह की शुरुआत में अपने धन और समय का प्रबंधन करके चलने की जरूरत रहेगी. आपके पास तमाम स्रोतों से धन का आगमन तो होगा लेकिन खर्च की अधिकता उससे कहीं ज्यादा बनी रहेगी. घर की साज-सज्जा, संतान की जरूरतों और पर्यटन आदि पर बड़ी राशि खर्च करनी पड़ सकती है. एम्प्लॉयड पर्सन पर कामकाज का अधिक बोझ बना रह सकता है. मिड वीक करियर और बिज़नेस रिलेटेड अचानक से लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है.
यात्रा सुखद एवं लाभप्रद साबित होगी. यात्रा के दौरान प्रभावी लोगों से संबंध बनेंगे, जिनकी मदद से भविष्य में लाभ की प्राप्ति होगी. वीकेंड सेहत की दृष्टि से थोड़ा नरम रह सकता है. इस दौरान मौसमी बीमारी को लेकर सतर्क रहें और वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं. प्रेम संबंध की दृष्टि से आपके लिए अनुकूल है. लव पार्टनर के साथ आपके संबंध मधुर बने रहेंगे. मैरिड लाइफ सुखमय बना रहेगा. फैमिली के साथ हंसी-खुशी समय बिताने का अवसर प्राप्त होगा.
मिथुन राशि (Gemini)-
सप्ताह की शुरुआत में आपकी कोई बड़ी कामना पूरी होने पर घर-परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा. नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर्स दोनों का पूरा सहयोग मिलेगा. बिजनेसमैन को बिज़नेस में खासा लाभ होगा. मार्किट में फंसा धन भी अप्रत्याशित रूप से निकल आएगा. संचित धन में वृद्धि होगी. यदि आप लंबे समय से प्रॉपर्टी या व्हीकल परचेस की प्लानिंग बना रहे थे तो आपकी यह मनोकामना पूरी हो सकती है.
वर्किंग वुमन के लिए बेहद लकी साबित होगा. रोजी-रोजगार में उन्नति से कार्यक्षेत्र ही नहीं बल्कि घर-परिवार में भी मान-सम्मान बढ़ेगा. पूर्व में किसी योजना में लगाए धन से लाभ प्राप्त होगा. प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे. लव पार्टनर के साथ आपका बेहतर तालमेल देखने को मिलेगा. दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा. सेहत सामान्य रहेगी.
कर्क राशि (Cancer)-
सप्ताह की शुरुआत में करियर और बिज़नेस में मनचाही सफलता प्राप्त करेंगे. यदि आप लंबे समय से अपने प्रमोशन या मनचाही जगह पर ट्रांसफर का इंतजार कर रहे थे तो वह खत्म होगा और आपको अपने कार्यक्षेत्र में प्रमोशन के साथ इम्पोर्टेन्ट रिस्पांसिबिलिटी मिल सकती है. आपको अपने सहयोगियों, इष्ट मित्रों और परिजनों का पूरा सहयोग मिलता रहेगा. आप जिस क्षेत्र में प्रयास करेंगे आपको उसमें मन मुताबिक सफलता मिलने की पूरी संभावना है.
नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे. मिड वीक में आपको सडनली कहीं से धन लाभ भी हो सकता है. प्रॉपर्टी सेल और परचेस की कामना पूरी होगी. पॉलिटिशियन का समाज और पार्टी के भीतर सम्मान बढ़ेगा. प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे. लव पार्टनर के साथ अच्छी टोनिंग देखने को मिलेगी. परिजन आपके प्रेम का स्वीकार करके उस पर विवाह की मुहर लगा सकते हैं. लाइफ पार्टनर के साथ सुखद पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे.
सिंह राशि (Leo)-
सप्ताह की शुरुआत में मनोकामनाओं को पूरा करने वाला है. करियर रिलेटेड ट्रेवलिंग संभव है. यात्रा सुखद एवं मनचाहा फल देने वाली साबित होगी. यदि आप लंबे समय से रोजी-रोजगार की तलाश में थे तो आपको कोई बड़ा अवसर प्राप्त होगा. नौकरी में बदलाव की कामना भी पूरी हो सकती है. कर्म और भाग्य का बेहतर तालमेल बना रहने के कारण आप अपने कारोबार को विस्तार देने और मनचाहा लाभ उठाने में कामयाब होंगे.
संचित धन में वृद्धि होने के कारण आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. मिड वीक में आपका मन सोशल वर्क में खूब लगेगा. इस दौरान किसी धार्मिक यात्रा भी संभव है. सेहत की दृष्टि से सामान्य रहने वाला है. प्रेम संबंध में उपजी गलतफहमियां दूर होंगी और लव पार्टनर के साथ नजदीकियां बढ़ेंगी. संतान पक्ष से जुड़ी कोई बड़ी उपलब्धि आपके फैमिली की खुशियों का बड़ा कारण बनेगी.
कन्या राशि (Virgo)-
सप्ताह की शुरुआत में थोड़ा उतार-चढ़ाव लिए रहने वाला है. आपको जरूरी कार्यों को निबटाने के लिए जरा ज्यादा ही भागदौड़ करनी पड़ सकती है. कार्यक्षेत्र में अतिरिक्त कामकाज बोझ आ जाने के कारण आपको उसे निबटाने के लिए अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास करना पड़ सकता है. वर्किंग वुमन को कार्यक्षेत्र और घर के बीच तालमेल बिठाने में थोड़ी दिक्कतें आ सकती हैं. बिजनेस में अपने कॉम्पिटिटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है.
कारोबार को विस्तार देने की योजना में कुछ एक बाधाएं आ सकती हैं. यदि आप फॉरेन में करियर के लिए प्रयासरत हैं तो आपको इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है. वीकेंड फैमिली से जुड़े विवाद के चलते तनाव हो सकता है. इस दौरान आपको वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखने की बहुत जरूरत रहेगी. प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं, अन्यथा बनी बनाई बात बिगड़ सकती है. लाइफ पार्टनर की सेहत चिंता को लेकर मन चिंतित रहेगा.
तुला राशि (Libra)-
सप्ताह की शुरुआत में फायदे में दूर का नुकसान करने से बचना होगा. आपको मिलने वाला लाभ हानि में न तब्दील हो जाए इसके लिए आपको अपनी बुद्धि और विवेक का पूरा इस्तेमाल करना होगा और ऐसे लोगों से उचित दूरी बनानी होगी जो अक्सर आपको आपके लक्ष्य से भटकाने की कोशिश करते हैं. बिजनेस रिलेटेड कोई भी फैसला किसी के बहकावे या जल्दबाजी में आकर लेने से बचें, अन्यथा लेने के देने पड़ सकते हैं.
किसी भी जोखिम भरी प्लानिंग में निवेश करने से बचें. मिड वीक में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा संभव है. यात्रा के दौरान अपनी सेहत और सामान दोनों का खूब ख्याल रखें. इस दौरान आपका मन धर्म-अध्यात्म में ज्यादा रमेगा. इष्टमित्रों या फिर परिवार के साथ तीर्थाटन के योग बनेंगे. प्रेम संबंध की दृष्टि से सामान्य रहने वाला है. लव पार्टनर के प्रति प्रेम और आकर्षण बढ़ेगा. वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा.
वृश्चिक राशि (Scorpio)-
सप्ताह की शुरुआत में किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से उस बड़ी समस्या का समाधान खोजने में कामयाब हो जाएंगे, जो बीते कुछ महीनों से आपकी चिंता का बड़ा कारण बनी हुई थी. ऑफिस और बिज़नेस में योजनाबद्ध तरीके से काम करने पर मनचाही सफलता मिल सकती है. नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर्स दोनों को मिलाकर चलना उचित रहेगा. किसी बड़े प्रोजेक्ट्स को हैंडल करने में कोई फ्रेंड्स काफी मददगार साबित होगा.
इस दौरान आप यदि कुछ नया करने जा रहे हैं तो आपको संबंधित क्षेत्र में जुड़े अनुभवी व्यक्तियों से सलाह लेना उचित रहेगा. भूलकर भी जोश में आकर होश न खोएं, अन्यथा आप समुचित लाभ उठाने से चूक जाएंगे. प्रेम संबंध को मजबूत बनाने के लिए सकारात्मक सोच बनाएं रखें और बेवजह लव पार्टनर की निजी जिंदगी में दखल देने से बचें. वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा.
धनु राशि (Sagittarius)-
सप्ताह की शुरुआत में से ही आपके सोचे हुए काम पूरे होते हुए नजर आएंगे. जिसके चलते आपके भीतर गजब का उत्साह और ऊर्जा देखने को मिलेगी. इस दौरान आप अपने सभी कार्यों को गंभीरतापूर्वक करने का प्रयास करेंगे, जिसके आपको सुखद परिणाम भी प्राप्त होंगे. मिड वीक करियर और बिजनेस के सिलसिले में जरा ज्यादा भागदौड़ करनी पड़ सकती है, जिसके चलते आप खुद के लिए कम समय निकाल पाएंगे.
कुल मिलाकर कामकाज की व्यस्तता के चलते भागदौड़ की स्थिति बनी रहेगी. प्रभावी लोगों के साथ संपर्क होगा, जिनकी मदद से भविष्य में लाभदायक योजनाओं से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा. वीकेंड आपको मौसमी बीमारी या फिर किसी पुरानी बीमारी के उभरने से स्वास्थ्य संबंधी कुछेक दिक्कतें आ सकती हैं. इस दौरान खान-पान का विशेष ख्याल रखें. प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे. लाइफ पार्टनर के साथ अच्छा तालमेल बना रहेगा.
मकर राशि (Capricorn)-
वीकेंड पर भावनाओं में बहकर या फिर असमंजस की स्थिति में कोई निर्णय लेने से बचना चाहिए. कार्यक्षेत्र में अपना काम किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने की भूल बिल्कुल न करें अन्यथा उसमें होनी वाली गलती या फिर कमी के लिए आपको अपने बॉस के गुस्से का शिकार होना पड़ सकता है. अपने काम को बेहतर तरीके से करने के लिए घर के तनाव को ऑफिस और ऑफिस के तनाव को घर ले जाने से बचें. मिड वीक सेहत संबंधी दिक्कतें आपकी शारीरिक एवं मानसिक कष्ट का बड़ा कारण बन सकती हैं.
इस दौरान अपने खान-पान और दिनचर्या का ख्याल रखें और वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं. किसी घरेलू मसले को लेकर मन व्यथित रहेगा. पूर्वजो की जमीन को लेकर विवाद बढ़ सकता है. इस दौरान आपको बहुत ही समझदारी और जिम्मेदारी के साथ कदम उठाने होंगे. बिज़नेस अथवा किसी योजना में सोच-समझकर धन निवेश करें. प्रेम संबंध सामान्य रहेंगे. जीवन के कठिन समय में लाइफ पार्टनर आपका संबल बनेगा.
कुंभ राशि (Aquarius)-
सप्ताह की शुरुआत में बेहद शुभ साबित होगा. बिज़नेस रिलेटेड कोई बड़ी शुभ सूचना मिल सकती है. जिससे आपके घर-परिवार में खुशियों का माहौल बना रहेगा. यदि आप नौकरीपेशा लोग हैं तो आपकी पदोन्नति हो सकती है और यदि व्यवसायी हैं तो आपको अपने कारोबार में खासा लाभ मिल सकता है या फिर मार्किट में अटका पैसा अप्रत्याशित रूप से निकल सकता है. आप बाजार में आई तेजी का लाभ उठाने में कामयाब रहेंगे.
वीकेंड तक आपको प्रॉपर्टी सेल और परचेस या फिर पूर्वजो की प्रॉपर्टी की प्राप्ति से बड़ा लाभ मिल सकता है. संतान पक्ष की उपलब्धि से आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. सेहत सामान्य रहेगी. प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी. लव पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड के अवसर प्राप्त होंगे. कुल मिलाकर एक दूसरे को समझने के लिए समय बहुत ही अनुकूल है. वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा. फैमिली के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे.
मीन राशि (Pisces)-
सप्ताह की शुरुआत में किसी भी चीज को पाने के लिए शोर्टकट अपनाने से बचना होगा, अन्यथा बना बनाया काम भी बिगड़ सकता है. ऐसे में किसी भी योजना को साकार करने के लिए सीधे रास्ते पर चलते हुए सिर्फ और सिर्फ अपनी मेहनत और परिश्रम पर ही भरोसा करें. मिड वीक आपको सेहत संबंधी कुछेक दिक्कतें आ सकती हैं. इस दौरान आपको मौसमी बीमारी के साथ पुरानी बीमारी के उभरने से खुद को बचाना होगा, अन्यथा आपको अस्पताल के चक्कर तक लगाने पड़ सकते हैं.
यदि आप बिज़नेस से जुड़े हैं तो आपके लिए जयादा शुभ और राहत भरा रहने वाला है. इस दौरान आपको पूर्व में किसी योजना या कारोबार में लगाए गये धन से लाभ मिल सकता है. प्रेम संबंध को मधुर बनाए रखने के लिए अपने लव पार्टनर की भावनाओं की अनदेखी करने से बचें. लाइफ पार्टनर के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा के योग बनेंगे.