Sarva Pitru Amavasya 2023: सर्वपितृ अमावस्या कल, पितरों को करना है खुश तो जरुर कर लें ये काम
Sarva Pitru Amavasya 2023: कल है श्राद्ध का आखिरी दिन यानि सर्व पितृ अमावस्या. इस दिन ब्राह्मण भोज या जरुरतमंदों को भोजन जरुर कराएं. आइये जानते है सर्व पितृ अमावस्या के दिन क्या करें.
Sarva Pitru Amavasya 2023: सर्व पितृ अमावस्या कल यानि 14 अक्टूबर, 2023 शनिवार के दिन पड़ रही है. इस दिन घर में श्राद्ध के लिये बनाये गये भोजन से पंचबलि अर्थात गाय, कुत्ते, कौए, देव एवं चीटिंयों के लिये भोजन का अंश निकालकर उन्हें दें. इसके पश्चात श्रद्धापूर्वक पितरों से मंगल की कामना करें. ब्राह्मण या किसी गरीब जरूरतमंद को भोजन करवाएं. सामर्थ्य अनुसार दान दक्षिणा दें. संध्या के समय अपनी क्षमता अनुसार पांच दीपक प्रज्जवलित करें.
क्या करें सर्व पितृ अमावस्या के दिन ? (Sarva Pitru Amavasya Par Kya Karen)
- सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों को शांति देने के लिए और उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए गीता के सातवें अध्याय का पाठ करें.
- पितृ दोष जनित संतान कष्ट को दूर करने के लिए हरिवंश पुराण” का श्रवण करें या स्वयं नियमित रूप से पाठ करें.
- पितृ पक्ष की अमावस्या को सूर्यास्त से पहले एक स्टील के लोटे में, दूध, पानी, काले व सफेद तिल और जौ मिला लें. इसके साथ कोई भी सफेद मिठाई, एक नारियल, कुछ सिक्के और एक जनेऊ पीपल के पेड़ के नीचे जाकर सबसे पहले ये सारा सामान पेड़ की जड़ में चढ़ा दें.
- सर्वपितृ देवभ्यो नमः मंत्र बोलते हुए पीपल को जनेऊ भी चढ़ाएं. इस पूरी विधि के बाद मन में 11 बार ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय का जप करें.
- भगवान विष्णु से प्रार्थना करें कि मेरे जो भी अतृप्त पितृ हों वो तृप्त हो जाए. इस उपाय को करने से पितृ तृप्त होते हैं पितृ दोष का प्रभाव खत्म होता है .
- इन सब कामों को करने से पितरों का अशीर्वाद मिलने लगता है. हर तरह की पीड़ा व कष्ट दूर होते है.
- सर्वपितृ अमावस्या के लिए पितरों के निमित्त खीर बनाकर 21 कन्याओं और सात बालकों को खिलाएं. ऐसा करने से धन संबंधी परेशानी दूर होने लगेगी.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.