Shani Dev Puja: हिंदी पंचांग के अनुसार, शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित होता है. मान्यता है कि शनिवार के दिन शनिदेव की विधि-विधान से पूजा करने एवं कुछ चीजों का दान करने से सभी परेशानियां दूर होती है. ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को न्याय का देवता कहते है. मान्यता है कि भगवान शनि लोगों को कर्मों के अनुसार फल देते हैं. यदि किसी व्यक्ति पर शनि देव का बुरा प्रभाव होता है तो उसे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.


इस दिन कोई भी ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे भगवान शनि देव नाराज हो जाएं. हिंदू धर्म ग्रंथों में ऐसी मान्यता है कि शनिवार के दिन कुछ चीजें दान करने से भगवान शनि देव खुश होते हैं. आइये जानें ये कौन सी चीजे हैं जिनके दान देने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और शनि देव की कृपा से लोगों की परेशानियां दूर होती है.   


शनिदेव को दान करने की चीजें


काले तिल: धार्मिक मान्यता है कि शनिवार के दिन काले तिल का दान देने से भगवान शनि प्रसन्न होते हैं और राहु- केतु का दोष भी शांत होता है.


अन्न: शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव कम करने के लिए शनिवार के दिन सात प्रकार के अनाज {सतंजा}- का दान करना चाहिए जिसमें गेहूं, चावल, मक्का, काली उड़द, तिल, जौ आदि शामिल होता है. इस दिन जरूरतमंद लोगों को अनाज का दान देने से शनि का दोष कम होता है.


लोहा: शनिवार के दिन लोहे की चीजें दान करना या खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन लोहे से बनी चीजों का दान करने से कुंडली में शनिदोष की समस्या से छुटकारा मिल जाता है.



जूते- चप्पल: मान्यता है कि शनिवार के दिन काले रंग के जूते या चप्पल दान करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं. ऐसा करने से आपको हर जगह सफलता मिलती है.


नीले रंग के फूल: धार्मिक मान्यता है कि शनिवार के दिन नीले रंग के फूल यानी अपराजिता और काले रंग के फूल का दान करने से शनि का प्रभाव कम होता है. शनिवार के दिन शनि देव को नीले रंग के फूल को चढ़ाने से लोगों की सभी परेशानियां दूर हो जाती है.