Satyanarayan Puja: सत्यनारायण पूजा के लिए आज कार्तिक पूर्णिमा का दिन है बहुत शुभ
Satyanarayan Puja: कार्तिक पूर्णिमा (Purnima 2024) पर भगवान सत्यनाराण की पूजा करना बहुत ही शुभ माना जाता है. घर पर सत्यनारायण पूजा कराने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है और दुख-कष्ट दूर हो जाते हैं.
Satyanarayan Puja: भगवान सत्यनारायण की पूजा के लिए कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima 2024) का दिन उत्तम होता है. कार्तिक महीने की पूर्णिमा तिथि शुक्रवार 15 नवंबर 2024 को पड़ रही है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन घर पर सत्यनारायण पूजा करना बहुत शुभ रहेगा, क्योंकि यह पूर्णिमा बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है और इसी दिन देव दिवाली (Dev Diwali 2024) भी होती है.
ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास कहते हैं कि, पूर्णिमा के दिन घर पर सत्यनायारण पूजा-अनुष्ठान कराने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है और भगवान सत्यनायारण का आशीर्वाद बना रहता है. स्नान, दान, व्रत और अनुष्ठान के लिए यह तिथि बहुत शुभ होती है.
कार्तिक पूर्णिमा सत्यनारायण पूजा मुहूर्त (Kartik Purnima 2024 Satyanarayan Puja Muhurat)
15 नवंबर 2024 को कार्तिक पूर्णिमा पर सुबह 06:19 पर शुरू होगा और 16 नवंबर देर रात 02:58 पर इसका समापन होगा. स्नान-दान (Kartik Purnima Snan Time) के लिए सुबह 04:58 से 05:51 तक रहेगा. वहीं भगवान सत्यनारायण की पूजा के लिए सुबह 06:44 से 10:45 तक रहेगा.
कार्तिक पूर्णिमा पर बनने वाले योग (Kartik Purnima 2024 Yog)
इस साल 2024 में कार्तिक पूर्णिमा के दिन कई शुभ योग का निर्माण भी हो रहा है, जो इसे और अधिक फलदायी बना रहे हैं. 15 नवंबर को चंद्र और मंगल एक दूसरे की राशि में रहेंगे, जिससे राशि परिवर्तन योग बनेगा. साथ ही शुक्रवार को गजकेसरी योग (Gajkesari Yog), बुधादित्य योग (Budhaditya Yog) और शश राजयोग का संयोग भी बन रहा है. वहीं कार्तिक पूर्णिमा पर शनि भी कुंभ राशि में मार्गी (Shani Margi 2024) हो रहे हैं.
कार्तिक पूर्णिमा पर सत्यनारायण पूजा के लाभ (Satyanarayan Puja Benefits)
पद्म पुराण (Padma Purana) के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा पर भगवान सत्यनारायण (Bhagwan Satyanarayan) की पूजा करने बहुत ही लाभकारी बताया गया है. इस दिन घर पर कथा कराने से नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) की समाप्ति होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है. साथ ही घर की ग्रह-दशा भी अनुकूल बनी रहती है.
ये भी पढ़ें: Shani Margi 2024: उल्टी गिनती शुरू खत्म होगा इंतजार, शनि इस दिन से चलेंगे सीधी चाल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें