Saubhagya Sundari Vrat 2022: अगहन माह में सौभाग्य सुदंरी तीज का है खास महत्व, नोट करें डेट, पूजा मुहूर्त
Saubhagya Sundari Vrat 2022: आज से अगहन यानी की मार्गशीर्ष माह की शुरुआत हो चुकी है. जानते हैं इस साल कब है सौभाग्य सुंदरी व्रत, मुहूर्त और महत्व.
Saubhagya Sundari Vrat 2022: आज से अगहन यानी की मार्गशीर्ष माह की शुरुआत हो चुकी है. मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को सौभाग्य सुंदरी व्रत रखा जाता है. इसमें भोलेनाथ और माता पार्वती की उपासना का विधान है. सुहाग की रक्षा, पति की दीर्धायु और बेहतर स्वास्थ के लिए महिलाएं ये व्रत पूर विधि विधान से करती है. इस व्रत के परिणाम स्वरूप साधक को सौंदर्य और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं इस साल कब है सौभाग्य सुंदरी व्रत, मुहूर्त और महत्व.
सौभाग्य सुंदरी व्रत 2022 डेट (Saubhagya Sundari Vrat 2022 Date)
सौभाग्य सुंदरी व्रत इस साल 11 नवंबर 2022, शुक्रवार को किया जाएगा. इस दिन कुंवारी कन्याएं भी सुयोग्य वर की प्राप्ति के लिए दिन व्रत. वहीं विवाहिता इस व्रत में 16 श्रृंगार कर शंकर-पार्वती का पूजन करती हैं.
सौभाग्य सुंदरी व्रत 2022 मुहूर्त (Saubhagya Sundari Vrat 2022 Muhurat)
हिंदू पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि 10 नवंबर 2022 को शाम 06 बजकर 32 मिनट पर आरंभ हो रही है. तृतीया तिथि का समापन 11 नवंबर 2022 रात 08 बजकर 17 मिनट पर होगा. उदयातिथि के अनुसार यह व्रत 11 नवंबर को रखा जाएगा.
पूजा का मुहूर्त - सुबह 10:38 - सुबह 11:21
सौभाग्य सुंदरी व्रत महत्व (Saubhagya Sundari Vrat Importance)
सौभाग्य का अर्थ है भौतिक सुख, ऐश्वर्य, समृद्धि और सौंदर्य से तात्पर्य तन के साथ मन की सुंदरता. कहते हैं कि इस व्रत के प्रभाव से महिलाओं को यह दोनों प्राप्त होता है.मान्यता है जो दंपति इस दिन साथ मिलकर शिव-पार्वती की उपासना करते हैं उनके कुंडली में मौजूद समस्त दोष दूर हो जाते हैं. जिन लोगों कुंडली में मांगलिक दोष होता है और शादी में परेशानियां आती हैं उन्हें यह व्रत जरूर करना चाहिए, इससे मंगल दोष की समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं.
सौभाग्य सुंदरी पूजा सामग्री (Saubhagya Sundari Puja Samagri)
कुमकुम, रोली, मौली, बेलपत्र, फूल, माला, पान, सुपारी, लौंग, हरी इलाचयी, बताशा, दक्षिणा, आक के फूल, सफेद चंदन, अक्षत, पूजा की चौकी, लाल कपड़ा, धूप, दीप, कपूर, नारियल, मिठाई, फल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.