Sawan Month 2021 Start Date: 25 जून 2021 शुक्रवार से आषाढ़ मास का आरंभ हो चुका है. आषाढ़ मास के बाद श्रावण मास आता है. हिंदू कैलेडर के अनुसार श्रावण मास को पांचवा मास माना गया है. श्रावण मास को सावन का महीना भी कहा जाता है. सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है. सावन के महीने में सोमवार का विशेष महत्व बताया गया है. शिव भक्त सावन के महीने का इंतजार करते हैं. सावन के महीने में शिव पूजा का विशेष पुण्य माना गया है. इसी माह में कांवड यात्रा आयोजित की जाती है.
सावन का महीना कब से शुरू हो रहा है? (Sawan Month 2021 Date)
पंचांग के अनुसार आषाढ़ मास का आरंभ 25 जून 2021 से आरंभ हो चुका है. आषाढ़ मास का समापन 24 जुलाई 2021 को होगा. इसके बाद 25 जुलाई 2021 से श्रावण माास यानि सावन का महीना शुरू होगा. सावन का महीना 22 अगस्त 2021 को समाप्त होगा.
सावन का सोमवार कब से है 2021 (Sawan Somvar 2021 Dates)
सावन के महीने में सोमवार का विशेष महत्व बताया गया है. सावन के सोमवार में भगवान शिव की पूजा जीवन की सभी मनोकामनाओ को पूर्ण करने वाली मानी गई है. सावन का पहला सोमवार 26 जुलाई 2021 को है. सावन का अंतिम सोमवार 16 अगस्त 2021 को है.
सावन के सोमवार (Sawan Somvar 2021)
- सावन का पहला सोमवार: 26 जुलाई 2021
- सावन का दूसरा सोमवार: 02 अगस्त 2021
- सावन का तीसरा सोमवार: 09 अगस्त 2021
- सावन का चौथा सोमवार: 16 अगस्त 2021
सावन में शिव की पूजा का महत्व (Importance of Sawan Month)
सावन के महीने में शिव पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव माता पार्वती के साथ पृथ्वी का भम्रण करते हैं, और अपने भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करते है. इस माह में सोमवार को व्रत रखने से जीवन में आने वाले दिक्कतें दूर होती हैं. सुख समृद्धि प्राप्त होती है. दांपत्य जीवन सुखद होता है और विवाह संबंधी परेशानियां दूर होती है.