Chaturmas 2021: चातुर्मास में सृष्टि का संचालन करेंगे महादेव, ये लोग होते हैं शिवजी के विशेष कृपा पात्र, जरूर करें ये उपाय
Chaturmas 2021 Start Date: पंचांग के अनुसार, देवशयनी एकादशी से भगवान विष्णु चार माह के लिए शयन हेतु पाताल लोक जायेंगे. इन चार महीनों को चातुर्मास कहते हैं.
Chaturmas 2021 Start Date: हिंदू धर्म में चातुर्मास भगवान महादेव को समर्पित होता है. यह मास आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि से शुरू होता है. इसे देवशयनी एकादशी कहते हैं. साल 2021 में देवशयनी एकादशी 20 जुलाई को है. ऐसी धार्मिक मान्यता है कि देवशयनी एकादशी से चार माह तक भगवान विष्णु पाताल लोक में विश्राम करते हैं.
भगवान विष्णु कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि तक विश्राम रहेंगे. इस एकादशी को देवउठनी एकादशी कहते हैं. भगवान विष्णु के विश्राम काल तक पृथ्वी का संचालन महादेव करेंगे. इस चातुर्मास के दौरान भगवान शिव का प्रिय मास सावन भी पड़ेगा.
हिंदू पंचांग के अनुसार साल 2021 में 25 जुलाई से 22 अगस्त तक सावन का पावन महीना रहेगा. ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, सावन मास में कुछ राशियों पर भोलेनाथ की विशेष कृपा रहती है. इस राशि के जातकों को कुछ उपाय जरूर किया जाना चाहिए. आइये जानें इन राशियों पर पड़ने प्रभाव और उनके उपाय:-
मेष राशि
मेष राशि के लोगों पर भगवान महादेव की विशेष कृपा होती है. इनकी विशेष कृपा से भक्त के सभी संकर दूर होता हैं. ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार मेष राशि के लोगों को शिव की विधि पूर्वक अराधना करनी चाहिए.
उपाय
मेष राशि के लोगों को सावन मास में नियमित रूप प्रत्येक दिन भगवान शिव व शिवलिंग पर जलाभिषेक करना चाहिए. शिवलिंग पर जल अर्पित करने से शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. इससे भक्त के सभी संकट मिट जाते हैं.
मकर राशि
मकर राशि के जातकों पर भी भगवान शिव शंकर की विशेष अनुकम्पा रहती है. इस लिए इन्हें भगवान शिव की प्रतिमा रखकर पूजा उपासना करनी चाहिए.
उपाय: मकर राशि के जातकों को भगवान शिव की विशेष अनुकंपा प्राप्त करने के लिए” ऊॅं नम: शिवाय” का कम से कम 108 बार जप करें.
कुंभ राशि
इस राशि के लोगों पर भगवान शिव की विशिष्ट कृपा रहती है. कुंभ राशि के जातकों शिवलिंग पर जल अर्पित करना चाहिएतथ क्षमता के अनुसार दान भी करना चाहिए. मान्यता है सावन मास में दान करने से दान का कई हुना लाभ होता है.