Sawan 2021 Upay: सावन का महीना 25 जुलाई 2021, दिन रविवार से शुरू हो रहा है. सावन का पहला सोमवार 26 जुलाई को होगा. सावन मास भगवान शिव को समर्पित होता है. मान्यता है कि सावन में भगवान शिव की पूजा करने या शिवलिंग का जलाभिषेक करने से भोलेनाथ बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं. और वे अपने भक्तों की मनोकामना पूरी होने का आशीर्वाद देते हैं. मान्यता है कि सावन सोमवार का व्रत मनोवांछित फल की प्राप्ति करने के लिए रखा जाता है. कहा जाता है कि सावन मास में कुछ विशेष उपाय करने से शादी में आरही बाधा समाप्त हो जाती है और मनवांछित फल प्राप्त होते हैं. आइये जानें ये खास उपाय:-


सावन में करें यह उपाय


सावन मास भगवान शिव को समर्पित होता है. इस लिए इस पवित्र महीने में लगातार 9 दिनों तक पीले वस्त्र धारण करें और शिव मंदिर में जाकर भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा करें एवं गेंदें के फूल की माला चढ़ाएं. उसी दिन शाम को शिव-पार्वती की पूजा करके 'ओम गौरी शंकराय नम:' मंत्र का 108 बार जप करें. ऐसी मान्यता है कि इससे भक्त के विवाह में आने वाली सभी बाधाएं दूर हो जायेंगी. तथा उन्हें मनवांछित वर मिलेगा.



18-24 साल की कन्याएं करें ये उपाय


इस ऐज ग्रुप की लड़कियां सावन मास में पीले कपड़े पहन कर भगवान भोलेनाथ और पार्वती की पूजा करें तथा शिवलिंग पर इत्र लगा कर 'ऊं पार्वती पतये नम:' का कम से कम 108 बार जाप करें. इसे सावन मास में कम से कम 11 दिन तक लगातार करें. इससे शादी में aaa रही सभी रुकावटें खत्म हो जायेगी तथा मनचाहा वर प्राप्त होगा.


30 से ऊपर की लड़कियां करे ये उपाय


ये लड़कियां 108 बेल पत्र पर चंदन से राम लिखें और ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करते हुए इन बेलपत्रों को एक-एक करके शिवलिंग पर चढ़ाएं. यह काम सावन सोमवार को करें. इससे शादी में रही अड़चनें दूर होंगी.


नागकेसर का फूल करें अर्पित


अविवाहित लड़कियां सावन महीने में हर दिन सुबह स्नान करके पीले वस्त्र पहनें और शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हुए नागकेसर का फूल चढ़ाएं. इससे विवाह में आने वाली सभी परेशानी खत्म हो जायेगी.