Sawan 2022, Mahamrityunjay Mantra, Lord Shiv Puja: सावन का महीना (Sawan 2022 Month) चल रहा है. यह शिव पूजा (Shiv Puja) के लिए सर्वोत्तम माह माना जाता है. मान्यता है कि सावन (Sawan 2022) के पूरे महीने में भगवान शिव जी पूजा विधि विधान पूर्वक की जाय तो भगवान भोलेनाथ की कृपा (Lord Bholenath Blessing) से भक्तों का जीवन सुखमय हो जाता है. उनकी सेहत स्वस्थ और सुंदर रहती है. भक्तों को शिव जी की कृपा से किसी प्रकार का कोई कष्ट नहीं रहता है. मान्यता है कि सावन के महीने में भक्त सच्चे मन और पूरी श्रद्धा से नियमित शिवोपासना करें तथा इसमें यह एक चीज शामिल करें, तो भक्तों को आरोग्य फल की प्राप्ति होती है.


नियमित शिवपूजा में शामिल करें ये मंत्र मिलेगा आरोग्य फल


हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार, महामृत्युंजय मंत्र (Mahamrityunjay Mantra) के नियमित जाप से भक्तों का स्वास्थ्य उत्तम रहता है. यहीं इससे श्री की वृद्धि और आयु रक्षा भी होती. इस मंत्र के नियमित जाप से शिवजी प्रसन्न होकर भक्तों को आरोग्य फल की प्राप्ति का वरदान देते हैं. मंत्र जाप के समय लोग संपुट भी जोड़ लेते है. भक्तों को चाहिए कि वे इस मंत्र को भगवान शिव की नित्य पूजा में शामिल कर लें. इस मंत्र का जाप बहुत ही लाभदायी होता है.


महामृत्युंजय मंत्र (Maha Mrityunjay Mantra): ऊं त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्।।


महामृत्युंजय मंत्र  के लाभ (Maha Mrityunjay Mantra Benefits)


भगवान शिव (Lord Shiva) का महामंत्र महामृत्युंजय का जाप(Mahamrityunjay Mantra Ka Jap) करने से आयु वृद्धि, रोग मुक्ति और भय से मुक्ति मिलती है. इस मंत्र के जाप से सारी विपत्तियां दूर हो जाती हैं. इस मन्त्र के जाप से वातावरण की सारी नकारात्मक शक्तियां खत्म हो जाती हैं.


महामृत्युंजय मंत्र  का जाप (Mahamrityunjay Mantra Ka Jap)


महामृत्युंजय मंत्र का जाप रुद्राक्ष की माला के साथ करना अति उत्तम माना जाता है. इस मंत्र का जाप करते समय एक कटोरी में जल भरकर रखलें. जाप ख़त्म करने के बाद इस जल को पूरे घर में छिडक दें. इससे पूरे घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जायेगी.



Sawan 2022: सावन में विवाहित महिलाएं जरूर करें ये 5 काम, पति की तरक्की के लिए है फायदेमंद


 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.