Sawan 2022: सावन में शिवलिंग पर न चढ़ाएं ये 5 सामग्री, शिव जी के वरदान से रह जाएंगे वंछित
Sawan 2022 Puja Vidhi: देवों के देव महादेव का प्रिय महीना सावन भी 14 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. जानते हैं सावन में शिवलिंग पर कौन सी चीजें अर्पित नहीं करना चाहिए.
Sawan 2022 Puja Vidhi: हिंदू धर्म में देवी-देवाताओं को प्रसन्न करने के लिए पूजा सामग्री का विशेष महत्व है. धर्म ग्रंथों में विस्तार से बताया गया है कि किस देवता को पूजा में कौन सी सामग्री अर्पित करनी चाहिए और किन वस्तुओं का पूजा में होना वर्जित माना जाता है. देवों के देव महादेव का प्रिय महीना सावन भी 14 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. शिवपुराण के अनुसार कुछ ऐसी सामग्री हैं जिन्हें शिव जी की पूजा में शामिल नहीं करना चाहिए. मान्यता है जितनी जल्दी शिव प्रसन्न होते हैं उतनी ही तीव्र गति से उन्हें क्रोध भी आता है. आइए जानते हैं सावन में शिवलिंग पर कौन सी चीजें अर्पित नहीं करना चाहिए.
शिवलिंग पर न चढ़ाएं 5 सामग्री
केतकी
शिवलिंग पर केतकी के फूल अर्पित करने पर भगवान शिव नाराज हो जाते हैं. पौराणिक कथाओं के अनुसार केतकी के फूल ने ब्रह्मा जी का झूठ में साथ दिया था, इसलिए क्रोधित होकर भगवान शिव ने श्राप दे दिया था कि उनकी पूजा में कभी केतकी के फूल का उपयोग नहीं होगा.
शंख
शिव जी की पूजा में न शंख बजाया जाता है न ही शंख से उनका जलाभिषेक किया जाता है. पौराणिक कथा के अनुसार भगवान शंकर ने त्रिशुल शंखचूड़ नामक राक्षस का वध किया था. उसकी राख से शंख की उत्पन्न हुआ था.
तुलसी
सावन में भोलेभंडारी की पूजा में तुलसीदल का पत्ता भी नहीं चढ़ाया जाता. कथा के अनुसार भगवान शिव ने तुलसी के पति जालंधर का संहार किया था. तब से ही तुलसी ने खुद को भगवान शिव की पूजन सामग्री में शामिल न होने की बात कही थी.
कुमकुम या सिंदूर
भगवान भोलेनाथ तो वैरागी हैं, जो अपने पूरे शरीर पर राख लगाते हैं. कुमकुम और सिंदूर विवाहित महिलाएं लगाती है और पुराणों के अनुसार शिव विनाशक हैं. सावन में शिव जी की पूजा में कभी सिंदूर या कुमकुम को शामिल न करें.
हल्दी
भगवान शिव को छोड़कर लगभग सभी देवी-देवताओं की पूजा में हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है. हल्दी को सौभग्य का प्रतीक माना जाता है और शिव तो वैरागी हैं. शास्त्रों के अनुसार शिव को हल्दी चढ़ाने से चंद्रमा कमजोर होता है.
Sawan 2022 Krishna Puja: सावन में क्यों की जाती है श्रीकृष्ण की पूजा, जानें महत्व और लाभ
Sawan 2022 Mistake: सावन में भूल से भी न करें ये 5 काम, माने जाते हैं अशुभ