Sawan 2022: भगवान शिव की पूजा में भूलकर भी ना चढ़ाएं शिवलिंग पर ये चीजें, भोले बाबा हो जाएंगे नाराज
Lord Shiv Puja Niyam: सावन के पवित्र महीने में शिव जी को करना है प्रसन्न, तो पूजा के दौरान कुछ चीजों को बिलकुल भी नहीं चढ़ाएं.अगर आप ऐसा करते हैं, तो बाबा नाराज हो सकते हैं.
Sawan 2022 Puja Rules: सावन का महीना भगवान भोलेनाथ को बहुत पसंद है. कहते हैं कि अगर सच्चे मन से भोले बाबा की पूजा करते हैं तो हर दुख दूर होता है. सावन (Sawan)के महीने में हर कोई भगवान शिव को प्रसन्न करने में लगा है. ऐसे में लोग पूजा पाठ के दौरान शिवलिंग पर कई तरह की चीजें अर्पित करते हैं. पर क्या आपको पता है कि कुछ ऐसी चीजे हैं, जिनको शिवलिंग पर नहीं चढ़ाना चाहिए, क्योंकि इससे शिव जी नाराज़ हो जाते हैं. मान्यता है जितनी जल्दी शिव प्रसन्न होते हैं उतनी ही तीव्र गति से उन्हें क्रोध भी आता है. इसलिए भगवान शिव की पूजा में शिवलिंग पर इन चीजों को ना चढ़ाएं. आइए जानते हैं कि शिवलिंग पर कौन सी चीजें अर्पित नहीं करनी चाहिए.
शंख
शिवजी की पूजा के दौरान कभी भी शंख ना तो उनके पास रखें और न ही बजाएं. दरअसल शिवजी ने त्रिशूल से शंखचूड़ नाम के राक्षस का वध किया था और उसी की राख से शंख की उत्पत्ति हुई थी. एक वजह यह भी मानी जाती है कि शिवजी हमेशा तपस्या में लीन रहते हैं. इसलिए उन्हें शंख या किसी भी चीज का शोर शराबा पसंद नहीं है.
तुलसी के पत्ते
शंकर जी को कभी भी तुलसी के पत्ते भी नहीं चढ़ाएं. इसके पीछे की कहानी ये है कि उन्होंने तुलसी के पति जालंधर का वध किया था, जिससे तुलसी माता नाराज हो गई थी और उन्हें श्राप दिया था कि जो भी शिव भक्त पूजा की थाली में तुलसी रखेगा वह मेरा कष्ट झेलेगा. इसलिए शिव की पूजा में तुलसी का इस्तेमाल नहीं करते.
केतकी के फूल
शिवजी को कभी भी केतकी के फूल नहीं चढ़ाएं. कहा जाता है कि एक बार ब्रह्मा जी ने शिवजी से झूठ बोल दिया था और देवी केतकी ने ऐसे में उनका साथ दिया था.जिससे शिवजी नाराज हो गए थे और केतकी को श्राप देकर कहा था कि तुम्हारे फूल मुझे कभी नहीं चढ़ाए जाएंगे.
काला तिल
भगवान शिव की पूजा में काला तिल ना चढ़ाएं. ऐसी मान्यता है कि तिल या तिल जैसी वस्तु का उद्भव भगवान विष्णु के मैल से हुआ है. इसी कारण से भोलेनाथ को तिल अर्पण नहीं किया जाता.
हल्दी
हल्दी को खुशहाली का प्रतीक माना जाता है. पर शिवजी की पूजा में हल्दी ना चढ़ाए, क्योंकि भगवान भोलेनाथ बैरागी हैं और उनको सजावट की कोई चीज पसंद नहीं है.
सिंदूर
भगवान भोलेनाथ की पूजा में सिंदूर और कुमकुम नहीं रखें. ऐसा करने से नुकसान होता हैं और भगवान भोलेनाथ नाराज होते हैं.
ये भी पढ़ें :- Sawan 2022: सपने में आते हैं भगवान शिव, तो दे रहे हैं ये खास संकेत
Sawan 2022: भगवान शिव की पूजा में क्यों वर्जित है शंख, जानिए क्या है वजह
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.