Sawan 2022 Mistake: सावन में भूल से भी न करें ये 5 काम, माने जाते हैं अशुभ
Sawan 2022 Mistake: सावन में शिव जी उपासना में कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है. इन नियमों का पालन करने पर ही शिव जी की भक्ति का पूरा फल मिलता है.जानते हैं सावन में कौन से कार्य नहीं करना चाहिए.
Sawan 2022 Mistake: हिंदू कैलेंडर के अनुसार साल का पांचवा महीना भगवान शिव को समर्पित है. भोलेनाथ को प्रिय सावन का महीना 14 जुलाई 2022 (Sawan 2022 start date)से 12 अगस्त 2022 (sawan 2022 End date) तक रहेगा. इस पूरे माह भक्त शिव जी की भक्ति में लीन रहते हैं. मंदिरों में जलाभिषेक, रुद्राभिषेक(Sawan Rudrabhishek), पूजा-पाठ हर शिवालय भोलेभंडारी के जयकारों के गूंज उठता है. सावन में शिव जी उपासना के दौरान कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है. इन नियमों का पालन करने पर ही शिव जी भक्ति का पूरा फल मिलता है. आइए जानते हैं सावन में कौन से कार्य नहीं करना चाहिए.
सावन माह में न करें ये कार्य: (Sawan Inauspicious work)
- सावन में सात्विक भोजन ही करना चाहिए. मांस, मदिरापान का सेवन न करें. ऐसा करने से शिव जी की पूजा का फल नहीं मिलता श्रावण मास में लहसुन, प्याज खाने की भी मनाही की गई है. ये तामस्कि भोजन की श्रेणी में आते हैं. वहीं बैंगन का त्याग करें क्योंकि सावन में इसका सेवन अशुभ होता है . इससे रोग हावी हो जाते हैं.
- सावन के महीने में बिस्तर का त्याग कर जमीन पर सोना चाहिए. साथ ही दिन में सोने से परहेज करना चाहिए. सिर्फ एक समय ही सोएं और बाकी का समय शिव भक्ति में लगाएं.
- सावन महीने में शरीर पर तेल न लगाएं. ऐसा करना अशुभ माना जाता है. इस माह तेल का दान करना उत्तम माना जाता है.
- सावन में दूध का त्याग करना चाहिए. इस पूरे माह शिवलिंग पर दूध अर्पित किया जाता है. कांसे के बर्तन में खाना न खाएं.
- शिव जी की आराधान का पूर्ण फल तभी मिलता है जब व्यक्ति अपने विचारों में सकारात्मकता रखे. ऐसे में भगवान भोलेनाथ की कृपा पाना चाहते हैं तो किसी का अनादर न करें. दूसरों के प्रति द्वेष की भावना न लाएं. गुरु, माता पाता, जीवनसाथी, दोस्त अथवा द्वार पर आए लोगों के अपमान नहीं करना चाहिए.
Sawan 2022 Shopping: सावन में अगर खरीद ली ये 6 चीजें, तो जीवनभर नहीं होगी पैसों की कमी
Sawan 2022 Shubh Yoga: 14 जुलाई को दो शुभ योग में शुरू होगा सावन, जानें शिव जी को क्यों इतना प्रिय है श्रावण
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.