Sawan 3rd Somwar 2022 Date: हिंदू पंचांग का पांचवा महीना सावन, शिव जी को प्रसन्न करने के लिए सबसे उत्तम माह माना जाता है. 14 जुलाई 2022 से सावन की शुरुआत हुई थी. सावन का समापन 12 अगस्त 2022 (Sawan 2022 end date) को है. इस साल सावन 29 दिन (Sawan 2022 days) का है. सावन सोमवार का श्रावण में विशेष महत्व होता है. सावन सोमवार का व्रत रख विधि विधान से शिवलिंग पूजन किया जाता है. कहते है जो व्यक्ति सावन में सोमवार का व्रत रखता है उसके जीवन की सारी परेशानियां दूर हो जाती है. खासतौपर पर सुयोग्य वर की प्राप्ति और सुहाग की सलामती की कामना के लिए स्त्रियां ये व्रत जरूर रखती हैं. आइए जानते हैं इस माह कितने सोमवार कौन सी डेट में आएंगे.


सावन सोमवार 2022 (Sawan somwar 2022 Date)



  • सावन पहला सोमवार: 18 जुलाई

  • सावन दूसरा सोमवार: 25 जुलाई

  • सावन तीसरा सोमवार: 1 अगस्त

  • सावन चौथा सोमवार: 8 अगस्त


1- पहला सावन सोमवार- 18 जुलाई 2022


सावन का पहला सोमवार व्रत 18 जुलाई 2022 को था. इस दिन मौना पंचमी का त्योहार भी मनाया गया. मौना पंचमी पर शिव जी के साथ नाग देवता की पूजा का विधान है.


2- दूसरा सावन सोमवार - 25 जुलाई 2022


सावन के दूसरे सोमवार पर यानी की 25 जुलाई को सौम प्रदोष व्रत भी था. इस दिन  सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि और ध्रुव योग का भी संयोग होने से भोलेनाथ की भक्तिभाव से पूजा की गई. 


3- तीसरा सावन सोमवार - 1 अगस्त 2022


सावन का तीसरा सोमवार 1 अगस्त 2022 को है. इस दिन सावन की विनायक चतुर्थी, शिव योग और रवि योग का संयोग बन रहा है. शिव जी के साथ इस दिन गणपति बप्पा की पूजा से दोगुना फल मिलेगा.


4- चौथा सावन सोमवार - 8 अगस्त 2022


इस साल सावन का अंतिम सोमवार 8 अगस्त 2022 को है. इस दिन सावन शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि भी है. इसे सावन पुत्रदा एकदाशी भी कहा जाता है. साथ ही इस दिन रवि और पद्म योग भी बनेगा. एकादशी और सोमवार का व्रत एक साथ होने से भक्तों को भगवान शिव और विष्णु जी की कृपा प्राप्त होगी.


Sawan Vinayak Chaturthi 2022: सावन विनायक चतुर्थी पर बन रहे बेहद शुभ संयोग, पूजा से मिलेंगे ये फायदे


Hartalika Teej 2022 Vrat: हरतालिका तीज सुहागिन स्त्रियों का सबसे पवित्र पर्व, अनिष्ठ से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.