Sawan 2022: सावन में शिव जी को प्रसन्न करने के लिए शिवलायों में सैलाब उमड़ पड़ता है. शिवभक्त जलाभिषेक, रुद्राभिषेक और मंत्र जाप कर महादेव की आराधना करते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सावन में शिव से जुड़ी कुछ वस्तुएं अगर सपने में दिख जाएं तो समझ लिजिए आप पर भोलेनाथ की कृपा बरसने वाली है. आइए जानते हैं कौन सी चीजें सावन में सपने में दिखना शुभ माना गया है.


नंदी (बैल)


धार्मिक मान्यता के अनुसार नंदी शिव जी के गण और उनके वाहन माने गए हैं. कहते है सावन के माह में सपने में अगर बैल दिख जाए तो समझ लीजिए शिव जी आप पर मेहरबान होने वाले हैं. नंदी का सपने में दिखना इस बात का संकेत है कि आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी.


त्रिशूल


त्रिशूल को रज, तम और सत गुण का प्रतीक भी माना गया है. ऐसा कहा जाता है कि इन्हीं से मिलकर भगवान शिवजी का त्रिशूल बना है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव जी के त्रिशूल के तीन शूलों को काम, क्रोध और लोभ का कारक माना गया है. सपने में त्रिशूल का दिखना इस बात का संकेत है कि आपकी समस्त परेशानियों का नाश होने वाला है.


डमरू


भगवान शिव अपने हाथों में सदा डमरू लिए होते हैं. डमरू स्थिरता का प्रतीक है. सपने में शिव जी के डमरू का दिखने का मतलब है जीवन की उथल पुथल खत्म होने वाली है. जीवन में स्थिरता आने का संकेत होता है सपने में डमरू दिखना.


नाग


शिव जी गले में  वासुकी नाग धारण किए हुए हैं. नाग देवता का सावन माह में सपने में आना धन वृद्धि का संकेत माना जाता है.


Sawan 2022 Jyotirling: त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग में पापों से मिलती है मुक्ति, जानें किसके के कहने पर यहां विराजमान हुए शिव जी


Sawan 2022 Shivling Jalabhishek: सावन में इन 10 प्रकार के शिवलिंग का करें अभिषेक, जानें किस शिवलिंग पूजन से क्या मिलेगा लाभ


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.