Sawan Totka: इलायची का टोटका धन से जुड़ी समस्याओं को कर सकता है दूर, आज बना है शुभ संयोग
Sawan 2022, Friday Totke: 29 जुलाई 2022 को है सावन का शुक्रवार है. जानते हैं इस दिन इलायची के कौन से टोटके बदल सकते हैं आपका भाग्य.
Sawan 2022 Friday Totke: धन की देवी लक्ष्मी जिस पर प्रसन्न हो जाएं उसके दिन न्यारे हो जाते हैं. मां लक्ष्मी को बहुत चंचल माना गया है. सावन शुक्रवार पर शिव शंभू के साथ मां लक्ष्मी की पूजा बहुत लाभकारी मानी जाती है. शुक्रवार का दिन शुक्र ग्रह का भी माना जाता है. शास्त्रों में सावन शुक्रवार के कुछ टोटके बताए गए हैं. मान्यता है कि इस दिन इलायची के कुछ उपायों से हर कार्य सिद्ध हो जाते हैं. 29 जुलाई 2022 को है सावन का अगला शुक्रवार. आइए जानते हैं इलायची के कौन से टोटके बदल सकते हैं आपका भाग्य.
नौकरी में तरक्की
कई बार कठोर परिश्रम के बाद भी नौकरी में उन्नति नहीं मिल पाती. कार्य विफल हो जाते हैं. ऐसे में शुक्रवार के दिन 4 इलायची को एक हरे कपड़े में बांध लें. इसे अपने तकीए के नीचे रखकर सोए और फिर अगली सुबह इन्हें किसी को दान कर दें. ये टोटका पांच शुक्रवार तक लगातार अपनाएं. मान्यता है कि इससे नौकरी में पदोन्नति की संभावनाएं बन जाती है.
धन लाभ
खूब कमाई के बावजूद हाथ में पैसा नहीं टिक रहा तो इलायची का ये टोटका कारगर है. सान शुक्रवार के दिन 5 छोटी इलायची पर्स या धन के स्थान पर रख दें. ऐसा करने से बचत भी होगी और धन-दौलत में कभी कमी नहीं आएगी.
विवाह में देरी
विवाह योग्य युवक की शादी में रुकावटे आ रही हो या फिर रिश्ता होते-होते टूट गया हो तो इसके लिए सावन के शुक्ल पक्ष के शुक्रवार को भोलेनाथ के मंदिर में शिवलिंग पर जल अर्पित करें और दो इलायची के साथ 5 तरह की मिठाई का भोग लगाएं. गाय के घी का दीपक लगाकर शिव-पार्वती के समक्ष शिव चालीसा का पाठ करें. मान्यता है इससे विवाह में आ रही बाधाएं दूर हो जाती है.
बिना बाधा के होगा काम
किसी शुभ काम के लिए जा रहे हो तो तीन इलायची हाथ में लेकर श्री श्री बोले और फिर उन्हें खाकर घर से निकले. कहते हैं इससे बिना बाधा के कार्य संपन्न हो जाते हैं.
Nag Panchami 2022: नाग पंचमी पर कैसे करें घर के द्वार पर नाग देवता की पूजा, यहां जानें विधि
Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन पर बहन जरूर करें 4 काम, भाई की तरक्की के लिए है बहुत लाभदायक
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.