Sawan 2022: सावन के अगले दिन करें ये 5 उपाय, मांगलिक दोष से मिलेगी मुक्ति
Sawan 2022, Mangla Gauri Vrat Upay: सावन का पहला मंगला गौरी व्रत 19 जुलाई 2022 को है. जिन लोगों की कुंडली में मंगल दोष हो वो इस दिन कुछ उपाय करके मंगल के अशुभ प्रभाव को कम कर सकते हैं.
Sawan 2022, Mangla Gauri Vrat Upay: सावन के पवित्र माह में एक तरफ भक्त शिव की पूजा लीन रहते हैं तो वहीं दूसरी ओर सावन के हर मंगलवार के दिन देवी पार्वती की आराधना का विधान है. सावन के प्रत्येक मंगलवार को मां मंगला गौरी की आराधना की जाती है. अखंड सौभाग्य की प्राप्ती और संतान सुख के लिए महिलाएं ये व्रत पूरे भक्ति भाव से करती हैं. सावन का पहला मंगला गौरी व्रत 19 जुलाई 2022 (Sawan first mangla gauri vrat 2022) को है. विवाह में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए मंगला गौरी व्रत करना फलदायी माना गया है. जिन लोगों की कुंडली में मंगल दोष हो वो इस दिन कुछ उपाय करके मंगल के अशुभ प्रभाव को कम कर सकते हैं.
मंगला गौरी व्रत पर ऐसे दूर करें मंगल दोष (mangla Gauri vrat 2022 upay)
- जातक की कुंडली में मंगल जब जब प्रथम, चतुर्थ, सप्तम, अष्टम या द्वादश भाव में हो उन्हें मांगलिक दोष होता है. मंगल दोष शादी में बाधा बनता है. विवाह संबंधित परेशानियों को दूर करने के लिए मंगला गौरी व्रत के दिन देवी पार्वती और हनुमान जी को सिंदर चढ़ाएं और फिर उनके चरणों का तिलक लगाना चाहिए.
- मंगल की शुभता पाने के लिए इस दिन मिठाई, तांबा, सोना, कस्तुरी, लाल फूल, लाल वस्त्र, लाल चंदन, गेहूं, मसूर की दाल, केसर, का दान करना चाहिए. ऐसा करने से जल्द शादी के योग बनते हैं.
- मान्यता है कि मंगला गौरी व्रत के दिन एक मुट्ठी मसूर की दाल लाल कपड़े में बांधकर भिखारी को दान करनी चाहिए. ऐसा करने मंगल के अशुभ प्रभाव को कम किया जा सकता है.
- शास्त्रों के अनुसार मंगल के दुष्प्रभाव से बचने के लिए इस दिन लाल चंदन को पानी में डालकर स्नान करना चाहिए.
- मंगला गौरी व्रत के दिन विवाह के योग्य जातकों को मिट्टी का बर्तन बहती नदी में प्रवाहित करना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से विवाह संबंधित परेशानियां दूर होती है.
Sawan Somwar 2022 Marriage Upay: सावन सोमवार पर शीघ्र विवाह के लिए करें नारियल का ये उपाय, शादी में नहीं आएगी बाधा
Sawan 2022 Solah Somvar Vrat: सुयोग्य वर के लिए आज से शुरू करें 16 सोमवार व्रत, जानें कब करें पूजा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.