Sawan 2022, Pradosh Vrat, puja vidhi and Samagri List: पंचांग के मुताबिक, हर माह में दो प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat) होता है. प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat) में भगवान शिव जी (Lord Shiv) की उपासना एवं वंदना की जाती है. प्रदोष काल में भगवान शिवजी की पूजा करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है. सावन का माह (Sawan 2022 Month) भी भगवान शिवजी को समर्पित होता है. सावन माह में भी दो प्रदोष व्रत पड़ता है. एक प्रदोष व्रत कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को और दूसरा शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को. सावन माह में पड़ने वाले दोनों प्रदोष व्रतों का बहुत महत्व होता है. क्योंकि सावन और प्रदोष व्रत दोनों भोले शंकर को समर्पित होता है. ऐसे में इनकी पूजा-अर्चना करने से भोलेनाथ की असीम कृपा प्राप्त होती है.


सावन माह के प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat of Sawan Month)


सावन महीने में दो प्रदोष व्रत होंगे. पहला प्रदोष व्रत कृष्ण पक्ष में पड़ेगा जोकि 25 जुलाई को होगा. 25 जुलाई को सोमवार है, इसलिए इस प्रदोष व्रत को सोम प्रदोष व्रत के नाम से जाना जाएगा. दूसरा प्रदोष व्रत शुक्ल पक्ष का 9 अगस्त को होगा. 9 अगस्त को मंगलवार है, इसलिए सावन माह के दूसरे प्रदोष व्रत को भौम प्रदोष व्रत के नाम से जाना जाएगा.


सावन माह के पहले प्रदोष व्रत का शुभ मुहूर्त (Sawan 1st Pradosh Vrat Muhurt)



  • सावन कृष्ण त्रयोदशी प्रारम्भ: 25 जुलाई को शाम 04:15 से

  • सावन कृष्ण त्रयोदशी समाप्त: 26 जुलाई को शाम 06:46 बजे तक

  • प्रदोष काल: 25 जुलाई को 07:17 PM से 09:21 PM


सावन शुक्ल पक्ष का प्रदोष व्रत मुहूर्त (Sawan Shukl Pradosh Vrat Muhurt)



  • सावन शुक्ल पक्ष प्रदोष व्रत : 9 अगस्त को है.

  • श्रावण, शुक्ल त्रयोदशी प्रारम्भ: 9 अगस्त को 05:45 PM

  • श्रावण, शुक्ल त्रयोदशी समाप्त: 10 अगस्त को 02:15 PM तक

  • प्रदोष काल: 9 अगस्त को शाम 07:06 बजे से रात 09:14 बजे तक


प्रदोष काल (Pradosh Kal) 


प्रदोष व्रत की पूजा (Sawan Pradosh Vrat Puja) प्रदोष काल (Pradosh Kal) में ही करनी चाहिए, तभी पूजा का पूरा फल मिलता है. प्रदोष काल सूर्यास्त से लगभग 45 मिनट पहले शुरू होता है और 45 मिनट बाद तक मान्य होता है. धार्मिक मान्यता है कि प्रदोष काल में भगवान शिव की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है.




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.