Sawan 2022 sankashti chaturthi: 17 जुलाई को रविवती संकष्टी चतुर्थी, इन उपायों से सूर्य के दुष्प्रभाव होंगे कम
Sawan 2022 sankashti chaturthi: सावन की संकष्टी चतुर्थी 17 जुलाई 2022 रविवार को पड़ रही है इसलिए इसे रविवती संकष्टी चतुर्थी भी कहा जाता है. जानते हैं संकष्टी चतुर्थी के उपाय
Sawan 2022 sankashti chaturthi: सावन माह का हर दिन खास माना जाता है. इस पावन महीने में कई बड़े व्रत-त्योहार आते हैं जिनका अपना विशेष महत्व है. भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए सावन सोमवार पर शिवलिंग की पूजा की जाती है. वहीं उसके अगले दिन मंगला गौरी व्रत रखा जाता है. सावन माह के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहा जाता है. सावन की संकष्टी चतुर्थी 17 जुलाई 2022 (Sawan Sankashti chaturthi 2022 Date) रविवार को पड़ रही है इसलिए इसे रविवती संकष्टी चतुर्थी भी कहा जाता है. संकष्टी चतुर्थी पर गणपति बप्पा की पूजा और व्रत करने से भगवान गणेश व्यक्ति के सारे विघ्न हर लेते हैं. इस दिन कई उपाय करने से समस्त कष्ट दूर हो जाते हैं. आइए जानते हैं संकष्टी चतुर्थी के उपाय
सावन रविवती संकष्टी चतुर्थी 2022 तिथि (Sawan Ravivati Sankashti chaturthi 2022 Time)
- सावन कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि आरंभ - 16 जुलाई 2022 शनिवार, दोपहर 1.27 मिनट से
- सावन कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि समाप्त - 17 जुलाई 2022 रविवार, सुबह 10.49 मिनट तक
- उदया तिथि के आधार पर संकष्टी चतुर्थी का व्रत 17 जुलाई 2022 को रखा जाएगा.
सावन संकष्टी चतुर्थी 2022 उपाय (Sawan sankashti chaturthi 2022 Upay)
- सावन की रविवती संकष्टी चतुर्थी के दिन उन जातकों को जरूर व्रत करना चाहिए जिनकी कुंडली में सूर्य कमजोर स्थिति में हो. इससे सूर्य के अशुभ प्रभाव को कम किया जा सकता है साथ ही शारीरिक पीड़ा से मुक्ति मिलती है.
- रविवती संकष्टी चतुर्थी पर कुंडली में सूर्य को मजबूत करने के लिए तांबे के लोटे में जल भरकर लाल चंदन, लाल फूल और चावल डालकर सूर्य को अर्घ्य दें.
- घर की सुख-शांति भंग न हो इसके लिए इस दिन भगवान श्रीगणेश का अभिषेक शुद्ध जल से करें और उस जल को पूरे घर में छिटक दें.
- व्यापार में तरक्की के लिए रविवती संकष्टी चतुर्थी पर दूर्वा की 11 गांठ भगवान गणेश को अर्पित करें. ऐसा करने पर कर्ज की समस्या से भी निजात मिलती है.
Sawan 2022 Parad Shivling: सावन में पारद शिवलिंग पूजा से खुश होंगे महादेव, जानें चमत्कारी फायदे
Sawan Shivratri 2022: 26 जुलाई को सावन की शिवरात्रि, शिव जी की पूजा में की 4 गलती तो नहीं मिलेगा व्रत का फल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.