Sawan 2022 Shivling Puja: सावन में घर में करें शिवलिंग की पूजा, लेकिन इन 6 नियमों को जरूर जान लें
Sawan 2022 Shivling Puja: घर में शिवलिंग स्थापित करने के बाद कुछ नियमों का जरूर पालन करना चाहिए. इन नियमों का टूटना जातक के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है. आइए जानते हैं वो नियम
Sawan 2022 Shivling Puja: भगवान शिव की उपासना का पर्व सावन 14 जुलाई 2022 से शुरू हो जाएगा. शिवपुराण में शिवलिंग की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. सावन के महीने में शिवलिंग की पूजा के लिए शिवालयों में भीड़ लगी रहती है. कुछ लोग घर पर भी शिवलिंग स्थापित करके पूजा करते हैं, लेकिन कई बार अज्ञानता के चलते घर के मंदिर में शिवलिंग रखते हुए ऐसी गलतियां अनजाने में कर जाते हैं जो अशुभ प्रभाव देती हैं. भगवान शिव स्वभाव से भोल जरूर हैं लेकिन जब इन्हें क्रोध आता है तो प्रलय आ जाता है. घर में शिवलिंग स्थापित करने के बाद कुछ नियमों का जरूर पालन करना चाहिए. इन नियमों का टूटना जातक के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है. आइए जानते हैं वो नियम
प्रतिदिन पूजा करें
घर में शिवलिंग को तभी स्थापित करने चाहिए जब इनकी प्रतिदिन पूजा हो सकते. और समय-समय पर अभिषेक जरूर करें. इससे विशेष फल की प्राप्ति होती है और व्यक्ति के सभी कष्टों को प्रभु हर लेते हैं.
संख्या का रखें ध्यान
शास्त्रों में घर के मंदिर में भगवान की कितनी मूर्ति और तस्वीरें रखनी चाहिए इसके बारे में भी वर्णन है. शिवपुराण के अनुसार कभी भी घर में एक से ज्यादा शिवलिंग नहीं रखना चाहिए. एक से अधिक शिवलिंग घर के मंदिर में रखना शुभ फलदायी नहीं होता है.
छोटा शिवलिंग
घर में हमेशा छोटा शिवलिंग रखें. जो आकार में आपके हाथ के अंगूठे के बराबर. साथ ही शिवलिंग को अकेले नहीं रखें, उसके आसपास शिव जी के परिवार की एक फोटो जरूर लगवाएं.
दिशा
घर में शिवलिंग स्थापित करते वक्त दिशा का खास ध्यान रखें. शिवलिंग की जलधारा की दिशा हमेशा उत्तर की तरफ होनी चाहिए.
जलधारा
माना जाता है कि शिवलिंग से हर वक्त ऊर्जा का संचार होता है, इसलिए शिवलिंग पर हमेशा जलधारा रखनी चाहिए जो ऊर्जा को शांत रखता है.
नाग
घर में नर्मदा नदी से निकले पत्थर से बना शिवलिंग रखना बहुत शुभ होता है. अगर किसी धातु का शिवलिंग रखते हैं तो ध्यान रहे कि उसी धातु का नाग भी शिवलिंग पर लिपटा हो.
Sawan Shivratri 2022: सावन शिवरात्रि पर इन पूजन सामग्री के बिना अधूरी है शिव पूजा, देखें पूरी लिस्ट
Tilak Benefit: तिलक से खुलेंगे तरक्की के रास्ते, जानें दिन के अनुसार कौन सा तिलक लगाएं
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.