Sawan 2022 Shivling Jalabhishe: साल में सावन का महीना ऐसा है जिसमें महादेव को प्रसन्न करने के लिए विशेष पूजा-पाठ, उपाय की जरुरत नहीं होती. सच्चे मन से शिव की आराधना करने वाले की सभी मुरादें पूरी हो जाती है. सावन में सिर्फ एक लौटा जल अर्पित करने से ही शिव जी खुश हो जाते हैं. पुराणों में अलग-अलग प्रकार के शिवलिंग का महत्व बताया गया है. सावन का दूसरा सोमवार 25 जुलाई को है. माना जाता है कि सावन में विशेष प्रकार के शिवलिंग का अभिषेक करने से कई तरह के लाभ प्राप्त हो सकते हैं. ऐसे में आइए जानते है सावन सोमवार के दिन किस प्रकार के शिवलिंग के पूजन से क्या फल मिलता है.


कौन से शिवलिंग की पूजा से मिलेगा क्या लाभ:


पारद शिवलिंग


पुराणों में सभी शिवलिंग में पारद शिवलिंग को सर्वश्रेष्ठ माना गया है. घर में पारद शिवलिंग की पूजा करना शुभ होता है. पारद शिवलिंग का जल से अभिषेक करने पर सौभाग्य और समृद्धि में वृद्धि होती है.


सोने के शिवलिंग


सावन में सोने से निर्मित शिवलिंग का पूजन करने से ऐश्वर्य में बढ़ोत्तरी और मोक्ष की प्राप्ति होती है.


चांदी के शिवलिंग


चांदी के शिवलिंग की पूजा करने से धन-धान्य की प्राप्ति होती है. इनके पूजन से आर्थिक पक्ष मजबूत होता है. कहते हैं कि इससे पितृदोष भी कम होता है.


तांबे के शिवलिंग


सावन में घर पर तांबे के शिवलिंग की पूजा का विधान है. इनकी पूजा से लंबी उम्र का वरदान मिलता है.


पीतल के शिवलिंग


दरिद्रता दूर करने के लिए सावन में पीतल के शिवलिंग का अभिषेक करना लाभकारी होता है.


बांस के शिवलिंग


बांस के अंकुर से निर्मित शिवलिंग की आराधना से संतान सुख प्राप्त होता है. वंश की वृद्धि के लिए बांस से बने शिवलिंग का अभिषे करें.


अष्टधातु के शिवलिंग


कार्य में सिद्धि पाने और मानसिक परेशानियों से बचने के लिए अष्टधातु से बने शिवलिंग का पूजन करें.


लहसुनिया के शिवलिंग


लहसुनिया से बने शिवलिंग की पूजा करने से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है.


नीलम और कांसे के शिवलिंग


मान प्रतिष्ठा में वृद्धि और यश, कीर्ति पाने के लिए कांसे के शिवलिंग का सावन में विधिवत तरीके से अभिषक करें. नीलम के शिवलिंग की पूजा से शिव के साथ शनि देव की भी कृपा होती है.


मोती के शिवलिंग


जो जातक पत्नी के सौभाग्य में वृद्धि चाहते हैं उन्हें मोती के शिवलिंग का पूजन करना चाहिए.


Happy Sawan Somwar 2022 Wishes: सावन के पहले सोमवार पर रिश्तेदारों को ये शुभकामनाएं संदेश भेजकर दें बधाई


Sawan Somwar 2022: सावन सोमवार व्रत इस कथा के बिना है अधूरा, मनचाहा वरदान पाने के लिए जरूर पढ़ें


Sawan 2022 Shiv Mandir: शिव जी का इकलौता मंदिर जहां नहीं है नंदी की प्रतिमा, जानिए क्या है वजह


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.