Sawan 2022 Parad Shivling: सावन में पारद शिवलिंग पूजा से खुश होंगे महादेव, जानें चमत्कारी फायदे
Sawan 2022 Parad Shivling puja: सावन में पादर शिवलिंग की पूजा करने के विशेष महत्व है. जानते हैं पारद शिवलिंग पूजा के लाभ.
Sawan 2022 Parad Shivling Puja: सावन माह में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए हर तरह से पूजा पाठ की जाती है. सावन की शुरुआत 14 जुलाई 2022 (sawan 2022 start) से हो चुकी है ऐसे में शिवलिंग की विधि विधान से पूजा करने के लिए शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहता है. सावन में पादर शिवलिंग की पूजा करने का विशेष महत्व है. शिवपुराण और लिंगपुराण में पारद शिवलिंग का जिक्र मिलता है. शिवपुराण के अनुसार सावन में पारद के शिवलिंग की पूजा से सहस्त्र शिवलिंग की पूजा का फल मिलता है. आइए जानते हैं पारद शिवलिंग पूजा के लाभ.
सावन में पारद शिवलिंग पूजा के फायदे: (Sawan parad shivling benefit)
शिव जल्द होंगे प्रसन्न
पुराणों के अनुसार शिवलिंग के मूल में ब्रह्मा, मध्य में भगवान विष्णु और ऊपर के भाग में भगवान शंकर विराजमान होते हैं. पारा एक धातु है जिसमें चांदी को मिलाकर पारद शिवलिंग का निर्माण किया जाता है.
पाप से मुक्ति
भगवान शिव को पारा बहुत प्रिय है. यही वजह है सावन में पारद शिवलिंग की पूजा से शिव जी जल्द प्रसन्न होते हैं. कहते हैं पारद शिवलिंग के स्पर्श मात्र से सभी पाप कर्मों से मुक्ति मिल सकती है. पारद शिवलिंग की पूजा सिर्फ जल और पुष्प अर्पित कर करना चाहिए.
धन प्राप्ति
जिस घर में पारद शिवलिंग की पूजा होती है माना जाता है कि वहां स्वंय भगवान शंकर का वास होता है.ब्रह्म पुराण के अनुसार सावन में रोजाना पारद शिवलिंग की पूजा से मोक्ष प्राप्त होता हैं. पारद शिवलिंग के घर में होने से मां लक्ष्मी और कुबेर देवता विराजमान होते हैं. धन-धान्य की कमी नहीं होती है.
सुरक्षा कवच
सावन में पारद शिवलिंग की आराधना करने से ग्रहों को भी शांत किया जा सकता है. घर में पारद शिवलिंग के होने से बुरी शक्तियों आसपास नहीं भटकती. गलत मंशा से किए टोने-टोटके का असर खत्म हो जाता है. अकाल मृत्यु का भय खत्म हो जात है.
सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि
शास्त्रों के अनुसार घर, ऑफिस या दुकान में रखने से नकारात्मक ऊर्जा, सकारात्मक ऊर्जा में बदल जाती है. काम के प्रति एकाग्रता बढ़ती है. मन शांत रहता है और भाग्य चमक उठता है.
Sawan 2022: सावन में कैलाश से धरती पर क्यों आते हैं भगवान शिव, जानें पृथ्वी पर कहां करते हैं निवास
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.