Sawan Somwar 2022: सावन का पहला सोमवार 18 जुलाई 2022 को है. इस दिन शिव भक्त भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए व्रत रख विधि विधान से उनकी पूजा करते हैं. शिवलायों में जलाभिषेक, रुद्राभिषेकर, मंत्र जाप किए जाते हैं. मान्यता है कि सावन सोमवार का व्रत रखने से विशेष मनोकामना की पूर्ति हो जाती है. अच्छे जीवनसाथी की प्राप्ति के लिए युवक और युवतियां दोनों सोमवार का व्रत रखते हैं. वहीं विवाहित महिलाएं घर की सुख-शांति और पति की लंबी उम्र के लिए पूरे दिन व्रत रखकर शिव भक्ति में लीन रहती हैं.
कब खोले सावन सोमवार का व्रत
सोमवार का व्रत निर्जला नहीं होता है. ऐसे में सुबह स्नानादि के बाद शिव जी और मां पार्वती की पूजा के बाद इस व्रत को खोल सकते हैं. कुछ लोग पूरा दिनभर व्रत रखकर सुबह और शाम दोनों की पूजा के ही बाद भोजन ग्रहण करते हैं. मान्यता है कि सुबह और शाम को पूजा करने के बाद ही सावन सोमवार व्रत का पारण उत्तम होता है. पंचांग के अनुसार सावन सोमवार का पहला व्रत 18 जुलाई को सुबह 8:40 से शुरू होकर 19 जुलाई को 2:42 तक रहेगा.
सावन सोमवार व्रत महत्व
सावन सोमवार व्रत के दिन शिव जी और माता पार्वती की पूजा का विशेष महत्व होता है. मान्यता है कि जो लोग सावन सोमवार व्रत रख भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक और पूरे विधि विधान से पूजा करते हैं उनके सारे दुख दूर हो जाते हैं. पौराणिक कथा के अनुसार देवी सती ने अपने प्राण त्यागने के बाद मां पार्वती के रूप में अगला जन्म लिया. पुन: शिव जी को पति के रूप में पाने के लिए मां पार्वती ने कई वर्षों तक सावन सोमवार का व्रत रख कठिन तपस्या की थी. फल स्वरूप देवी पार्वती का शंकर जी के साथ विवाह हो गया था. सुयोग्य जीवनसाथी को पाने के लिए ये व्रत बहुत फलदायी है.
Sawan Somwar 2022 Marriage Upay: सावन सोमवार पर शीघ्र विवाह के लिए करें नारियल का ये उपाय, शादी में नहीं आएगी बाधा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.