Sawan Month 2022: आखिर क्यों वर्जित माना जाता है सावन के महीने में दाढ़ी व बाल कटवाना, जानें कारण
Sawan Month: सावन माह के दौरान व्रत करने के साथ-साथ कुछ कार्यों को करना वर्जित माना जाता है. अगर आप इनसे चूक गए तो ये आप पर ही भारी पड़ सकता है.
Sawan Somwar 2022: सावन का पहला सोमवार का व्रत 18 जुलाई को रखा जाएगा. माना जाता है कि इस महीने में भोलेनाथ कैलाश पर्वत छोड़कर धरती पर विचरण के लिए आते हैं. इस महीने में भगवान शिव की खास पूजा-अर्चना करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. इस दौरान भगवान शिव के साथ मां पार्वती की भी पूजा का विधान है. मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव की विधि विधान से पूजा करने पर भगवान शिव हर मनोकामना पूरी करते हैं. माना जाता है कि सावन में कुछ कार्यों को नहीं करना चाहिए.इन कार्यों को करने से भगवान शिव नाराज हो जाते हैं. आइए जानें कौन से हैं वो कार्य.
सावन के महीने में इन कार्यों को न करें
- सावन के महीने में बाल काटना व दाढ़ी बनाना वर्जित माना जाता है. अगर आप सावन का व्रत रख रहे हैं, तो बाल काटने व दाढ़ी बनाने से बचें.
- नाखून काटना व शरीर पर तेल मालिश भी न करें. माना जाता है कि ऐसा करने से ग्रह दोष लगता है और सावन का व्रत भी फलदाई नहीं होता है.
- ज्योतिष के अनुसार दाढ़ी और बाल काटने का नियम सभी पर लागू नहीं होता है. यह स्वैच्छिक है पर अनिवार्य नहीं.
- सावन के महीने में प्याज, लहसुन और मांस का सेवन न करें.
- भोलेनाथ को जल और बेलपत्र चढ़ाएं तो और उत्तम रहेगा.
- सावन महीना तप और साधना का महीना है इसलिए जीवन में विलासिता वाली चीजों से दूर रहें
- सावन के महीने में मन में किसी भी प्रकार का नकारात्मक विचार ना लाएं.
- अगर आप शिवजी का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो इस महीने में अपने माता-पिता और गुरुओं का सम्मान करें.
- सावन के महीने पूजा करते समय शुद्धता का विशेष ध्यान रखना रखें. घर को हमेशा साफ रखे.
ये भी पढ़ें :-Sawan Month 2022: सावन भर में कर लें इनमें से केवल एक काम, कभी नहीं होगी पैसों की कमी
Sawan 2022: इस विधि से धारण करें रुद्राक्ष, शिव जी की कृपा से जीवन रहेगा खुशहाल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.