Sawan Somwar Vrat, Sawan 2022 3rd Somwar Puja Vidhi: भोलेनाथ का प्रिय महीना सावन 12 अगस्त को समाप्त होगा. सावन के हर सोमवार का अपना विशेष महत्त्व होता है. सावन सोमवार के दिन व्रत रखते हुए भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से हर कामना पूरी होती है.
आज सावन का तीसरा सोमवार है. इस सोमवार को कुछ विशेष संयोग का निर्माण हो रहा है. साथ ही दो शुभ योग भी बन रहें हैं. इस अद्भुत संयोगों और शुभ योगों की वजह से यह सोमवार विशिष्ट बन गया है. इस विशिष्ट सावन सोमवार को व्रत पूजा से भक्तों के सारे पाप कट जायेंगे. उनके सभी संकट दूर हो जायेंगे.
सावन के तीसरे सोमवार पर बन रहा है खास संयोग
पंचांग के मुताबिक, आज 1 अगस्त 2022 को सावन का तीसरा सोमवार एवं विनायक चतुर्थी भी है. इसके साथ ही शिव योग और रवि योग का संयोग भी बन रहा है. आज भगवान शिवजी के साथ संकटहर्ता श्री गणेश जी की पूजा अर्चना करने से विशेष लाभ प्राप्त होगा. ज्योतिष के मुताबिक इस दिन गणपति बप्पा की पूजा और व्रत रखने से सभी बाधाएं टल जाती है और जीवन सुखमय हो जाता है. वहीँ सावन सोमवार के दिन शिवजी की आराधना से सभी मनोकामना पूरी होती है. सुख समृद्धि और शांति की प्राप्ति होती है.
सावन सोमवार व्रत में क्या खाएं,क्या न खाएं?
जो लोग सावन के महीने में सोमवार का व्रत रखते हैं. उन्हें गेहूं, सूजी के आटे का सेवन नहीं करना चाहिए. इसके अलावा लाल मिर्च, सादा नमक, तेल, मसालेदार और तली भुनी चीजों का भी सेवन नहीं करना चाहिए. पूरे सावन माह में मांस, मदिरा, बैंगन, कॉफी, दही भूलकर भी नहीं खानी चाहिए. सावन सोमवार व्रत सुबह जल ग्रहण करने के बाद चाय, मूंगफली या भुना मखाना खाना अच्छा होता है. इसके अलावा कुछ ड्राइ फ्रूट्स भी ले सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.