Sawan 2023 Barish Paani Upay in Hindi: 04 जुलाई 2023 से सावन महीने की शुरुआत के साथ ही मौसम में भी बदलाव होने शुरू हो गए हैं. वहीं सावन की पहली सोमवारी आते ही देश के अधिकतर हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है.
सावन का महीना और इस माह होने वाली बारिश शिवजी को अतिप्रिय है. यही कारण है कि धार्मिक दृष्टिकोण से भी सावन में हुई बारिश को महत्वपूर्ण माना जाता है. वास्तु और ज्योतिष शास्त्र में सावन की बारिश के पानी को बहुत ही लाभकारी और चमत्कारी माना गया है और इससे जुड़े कई उपाय भी बताए गए हैं.
सावन की बारिश के पानी से उपायों को करने से कई तरह की समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है. सावन के बारिश से बीमारियों से लेकर ग्रह दोष और कई परेशानियां दूर होती है. आइये जानते हैं सावन महीने में हुई बारिश के पानी के उपायों के बारे में.
बारिश पानी के उपाय (Rain Water Upay)
- कारोबार में लाभ के लिए: ज्योतिष के अनुसार, अगर कारोबार में लगातार घाटा हो रहा है तो इसके लिए सावन में हुई बारिश के पानी को आप किसी पीतल के बर्तन में इकट्ठा कर लें. इसके बाद सावन में पड़ने वाली एकादशी के दिन इस पानी से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु का अभिषेक करें. इस उपाय को करने से कारोबार में लाभ होने लगेगा और आप खूब तरक्की करेंगे.
- कर्ज मुक्ति के लिए: लबे समय से कर्ज से परेशान हैं या कर्ज का बोझ उतर नहीं रहा है तो बारिश के पानी को किसी बर्तन में भर लें. इस पानी में थोड़ा दूध मिलाकर भगवान का स्मरण करते हुए स्नान करें. इस उपाय को करने से कर्ज का बोझ धीरे-धीरे उतरने लगेगा.
- नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए: अगर आपको अपने घर में नकारात्मक ऊर्जाओं का आभास होता है तो इसके लिए बारिश के पानी को किसी बर्तन में इकट्ठा कर लें और भगवान के समक्ष रख दें. इसी पानी से आप पूरे सावन हर रोज अपने घर पर छिड़काव करें. इस उपाय को करने से नकारात्मक ऊजा दूर चली जाएगी और घर पर सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ने लगेगा.
- रोग मुक्ति के लिए: अगर आप या परिवार का कोई सदस्य लंबे समय से किसी बीमारी से ग्रस्त है तो इसके लिए सावन में हुई बारिश के पानी को किसी बर्तन में भर लें और इस पानी से भगवान शिव का अभिषेक करें. इस उपाय को करने से पुराने रोग भी ठीक होने लगते हैं.
ये भी पढ़ें: Sawan 2023 Rain: भारी बारिश के कारण नहीं खरीद पाएं पूजा सामग्री, तो ऐसे करें सावन सोमवार की पूजा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.