Sawan 2023 Start Date: सावन के महीने में शिव जी का जलाभिषेक करने से चमकती है किस्मत, यहां जानें अभिषेक की डेट्स
Sawan 2023 Start Date: सावन माह की शुरुआत कल से होने जा रही है. शिव भक्ति का ये महीना पावन महीना होता है. जानते हैं इस महीने कब पड़ेंगे सावन के सोमवार और शिव मंत्रों से भेजे अपनों को शुभ संदेश.
Sawan 2023 Start Date: सावन का महीना जल्द ही शुरु होने वाला है. इस साल सावन का पवित्र महीना 4 जुलाई 2023, मंगलवार के दिन से शुरु हो रहा है. वहीं सावन का पहला सोमवार का व्रत 10 जुलाई 2023, को रखा जाएगा. सावन में सोमवार के व्रत रखने का बहुत महत्व है. सावन में सोमवार का व्रत रखने से भोलेनाथ आपकी हर मनोकामना पूर्ण करते हैं और आपपर हमेशा शिव जी कृपा बनी रहती है.
साल 2023 का सावन एक अद्भत संयोग के साथ पड़ रहा है. इस बार सावन में 4-5 सोमवार नहीं बल्कि पूरे 8 सोमवार पड़ेंगे. ऐसा संयोग 19 साल के बाद पड़ रहा है. इस बार सावन 2 महीने चलेंगे, यानि 4 जुलाई से 30 अगस्त तक रहेगा सावन का पवित्र महीना.
सावन में इस दिन करें जलाभिषेक
सावन के माह में जलाभिषेक करना बेहद शुभ माना जाता है. इस बार जलाभिषेक सावन के पहले सोमवार यानि 10 जुलाई को किया जा सकता है. वहीं दूसरे सोमवार यानि 17 जुलाई को जलाभिषेक होगा, तीसरा जलाभिषेक 24 जुलाई को होगा, जुलाई माह का आखिरी और चौथा अभिषेक 31 जुलाई 2023 को होगा. अगस्त के महीने में पहला जलाभिषेक 7 अगस्त होगा, छठा जलाभिषेक 14 अगस्त को किया जाएगा सातवां जलाभिषेक 21 अगस्त को किया जाएगा वहीं आखिरी आर आठवां जलाभिषेक 28 अगस्त को किया जाएगा.
शिव भक्त सावन के पहले दिन ही शिव भक्ति में लीन हो जाते हैं. सावन के पहले दिन आप भी अपनों को इन शिव मंत्रों के साथ सावन शुरु होने की दें शुभकामनाएं.
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्
उर्वारुकमिव बन्धनानत् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥
ऊँ हौं जूं स: ऊँ भुर्भव: स्व: ऊँ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
ऊर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ऊँ भुव: भू: स्व: ऊँ स: जूं हौं ऊँ
ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि
तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥
ये भी पढ़ें: Guru Purnima 2023 Date: गुरु पूर्णिमा से बुद्ध और वेद व्यास जी का है खास संबंध, जानें महत्व
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.