Sawan 2023 Date: सावन का महीना भोलनाथ के भक्ति के सर्वश्रेष्ठ माना गया है. भोले बाबा के भक्त जलाभिषेक, दुधाभिषेक से शिव शंकर को प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं. इस बार सावन का महीना हर बार के सावन के महीनों से अलग होगा. इस बार सावन 4 जुलाई 2023 से शुरु होकर 31 अगस्त 2023 तक रहेगा. इस बार नए वर्ष 2023 में हिंदू कैलेंडर का 13वां महीना मिलेगा, जिसमें अधिकमास शामिल होगा.


विक्रम संवत 2080 में पड़ने वाले अधिकमास के कारण सावन दो महीने का होगा , जो 59 दिन तक रहेगा . इन सभी बातों में खास बात यह है कि यह संयोग 19 साल बाद बन रहा है . हर तीन साल पर एक अतिरिक्त मास होता है, जिसे अधिकमास या मलमास कहते हैं. इसे पुरुषोत्तम मास भी कहा जाता है.



इस वर्ष 2023 में सावन माह 4 जुलाई से आरंभ होकर 31अगस्त तक रहेगा . सावन के महीने में 59 दिन रहेंगे .जिसमे 18 जुलाई से लेकर 16 अगस्त तक सावन अधिकमास रहेगा . इस बार 18 जुलाई से 16 अगस्त तक मलमास रहेगा. 


इस साल श्रावण मास के दौरान अधिकमास पड़ रहा है, इसलिए उस दौरान पूजा-अर्चना करने से भगवान हरि के साथ ही भोलेनाथ की भी जमकर कृपा बरसेगी .वैदिक पंचांग की गणना सौरमास और चंद्रमास के आधार पर होती है. एक चंद्रमास 354 दिनों का होता है वहीं एक सौरमास 365 दिनों का होता है. इस तरह से इन दोनों में 11 दिन का अंतर आ जाता है. लिहाजा 3 साल में यह अंतर 33 दिन का हो जाता है. इस तरह हर तीसरे वर्ष में 33 दिनों का अतिरिक्त एक माह बन जाता है.


 इन 33 दिनों के समायोजन को ही अधिकमास कहा जाता है. साल 2023 में अधिकमास के दिनों का समायोजन सावन के माह में हो रहा है. इस कारण से सावन एक की बजाय दो महीने का होगा और सावन में आठ सोमवार पड़ेंगे. इस साल भोलेनाथ के भक्तों को उनकी भक्ति करने के लिए एक अधिक मास मिल जाएगा. 


Chandra Grahan 2023: मई में साल का पहला चंद्र ग्रहण कब ? जानें सूतक काल समय, कब-कहां दिखाई देगा


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.