Sawan 2023 Highlights: आज से सावन मास शुरू, जानें शिव आराधना से जुड़ी सभी जानकारी
Happy Sawan 2023 Highlights:शिव शंभू का पावन महीना सावन, आज 4 जुलाई 2023 मंगलवार से शुरू हो गया है. आज के दिन कैसे करें शिव पूजा की विधि, सामग्री और मुहूर्त से जुड़ी समस्त जानकारी यहां से प्राप्त करें.
LIVE
![Sawan 2023 Highlights: आज से सावन मास शुरू, जानें शिव आराधना से जुड़ी सभी जानकारी Sawan 2023 Highlights: आज से सावन मास शुरू, जानें शिव आराधना से जुड़ी सभी जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/04/d1efa6f0342caaaad6710e6e00c3a5df1688441772889660_original.jpeg)
Background
Sawan 2023 Highlights: सावन का महीना आज 4 जुलाई 2023 मंगलवार से शुरू हो गया है. सावन के पहले दिन इस साल का पहला मंगला गौरी व्रत भी है, जो माता पार्वती को समर्पित है. सावन के पूरे महीने शिव की आराधना श्रेष्ठ मानी जाती है. सावन सोमवार के दिन व्रत रखते हुए भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है. सावन, चातुर्मास का पहला महीना कहलाता है. देवशयनी एकादशी के बाद जब भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं तब सृष्टि का संचालन भोलेनाथ करते हैं. जानते हैं साल 2023 में सावन से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी.
सावन 2023 कब से कब तक
साल 2023 में सावन का महीना 4 जुलाई से 31 अगस्त 2023 तक चलेगा. इस बार सावन 59 दिनों का है, क्योंकि इस दौरान अधिकमास भी रहेगा. सावन में अधिकमास की शुरुआत 18 जुलाई 2023 से होगी और 16 अगस्त 2023 को इसकी समाप्ति होगी. ऐसे में शिव भक्तों के लिए सावन बहुत खास होने वाला है.
19 साल बाद सावन में दुलर्भ संयोग
19 साल बाद ऐसा दुर्लभ संयोग बना है कि श्रावण में अधिकमास होने के कारण 8 सावन सोमवार व्रत (Sawan somwar vrat 2023) और 9 मंगला गौरी व्रत (Mangla gauri vrat 2023) आएंगे. मान्यता है कि श्रावण के हर सोमवार पर शिवलिंग का रुद्राभिषेक और जलाभिषेक करने पर तमाम कष्ट दूर हो जाते हैं और जीवन खुशियों से भर जाता है.
सावन का महत्व
सावन में अन्य देवी-देवताओं के मुकाबले शिव जी की पूजा सबसे अधिक की जाती है. ये पूरा महीना ही शिव जी को समर्पित है. ऐसा कहते हैं कि सावन महीने में ही देवी पार्वती ने शिव जी को पति रूप में पाने के लिए तपस्या शुरू की थी. तप से प्रसन्न होकर शिव जी प्रकट हुए और देवी की इच्छा पूरी करने का वरदान दिया. यही वजह है कि सावन में शिव पूजा करने से मनोकामनाएं जल्द पूर्ण होती है. सावन में सोमवार के अलावा प्रदोष व्रत, सावन शिवरात्रि आदि कई महत्वपूर्ण तिथियों पर शिव पूजा उत्तम फलदायी मानी गई है.
गजकेसरी योग में सावन का पहला सोमवार
इस साल सावन महीने का पहला सोमवार व्रत बहुत ही शुभ योग में रखा जाएगा. ज्योतिष के अनुसार 10 जुलाई को सावन के पहले सोमवार के दिन गुरु और चंद्रमा मीन राशि में रहेंगे, जिससे गजकेसरी योग बनेगा.
सावन 2023 की शुभकामनाएं
शिव सत्य है, शिव अनंत हैं,
शिव अनादि हैं, शिव भगवंत हैं,
शिव ओंकार हैं, शिव ब्रह्मा हैं,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,
आओ भगवान शिव का नमन करें,
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे.
सावन 2023 की शुभकामनाएं।।
सावन में हुआ था समुद्र मंथन, निकली थी ये 14 बहुमू्ल्य चीजें
पारिजात, हलाहल विष, शारंग धनुष,पांचजन्य शंख, चंद्रमा, ऐरावत हाथी, रंभा, वारुणी, लक्ष्मीजी,कल्पवृक्ष, कामधेनू गाय, कौस्तुभ मणि,उच्चै:श्रवा घोड़ा और अमृत कलश,
सावन 2023: चांदी के बेलपत्र का लाभ
सावन में या भगवान शिव की किसी भी पूजा में बेलपत्र चढ़ाने का महत्व है. लेकिन किसी कारण आपको बेलपत्र नहीं मिल रहे या प्रतिदिन बेलपत्र चढ़ाना संभव न हो तो आप चांदी का बेलपत्र बनवाकर शिवजी को अर्पित करें.
सावन में 8 नहीं 4 सोमवारी व्रत होंगे मान्य, ये हैं तिथियां
अधिकमास लगने के कारण इस साल सावन दो महीने का होगा और सावन के सोमवारी व्रत भी दो चरणों में संपन्न होंगे. इसमें पहला चरण 04 जुलाई से 17 जुलाई तक होगा. इन 15 दिनों की अवधि में पंचांग के अनुसार, सावन माह की कृष्ण पक्ष रहेगी. इसके बाद अगले 15 दिन यानी सावन माह का शुक्ल पक्ष 17 अगस्त से 31 अगस्त तक होगा. इन्हीं दोनों चरणों की तिथियों में पड़ने वाले सोमवार के दिन सावन सोमवारी का व्रत रखना मान्य होगा. ये तिथियां हैं-
- सावन का पहला सोमवार व्रत- 10 जुलाई 2023
- सावन का दूसरा सोमवार व्रत- 17 जुलाई 2023
- सावन का तीसरा सोमवार व्रत- 21 अगस्त 2023
- सावन का चौथा सोमवार व्रत- 28 अगस्त 2023
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)