Sawan 2023 Shivling Puja: भोलेनाथ के प्रिय माह सावन की शुरुआत 04 जुलाई 2023 से हो चुकी है. सावन में शिवलिंग पर पूजा-अभिषेक करने का महत्व है. इससे भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
महा शिवपुराण में कई पदार्थों के शिवलिंग बनाकर उनकी पूजा और अभिषेक करने का विधान है. शिवलिंग सोने व चांदी से निर्मित होते हैं तो गोबर और चावल, जौ और गेहूं के आटे से भी शिवलिंग बनाकर साधना-आराधना की जाती है और तो और नर्मदा नदी के सभी कंकर शंकर माने गए हैं.
आइए जानते है सावन माह में किस पदार्थ के बने शिवलिंग पर अभिषेक करने से किन कामनाओं की पूर्ति की जा सकती है.
- सोने के शिवलिंग की आराधना व जप से महामुक्ति होती है.
- चांदी के शिवलिंग से विभूति यानी धन-एश्वर्य और तेजस्विता व समृद्धि मिलती है.
- भष्ममय शिवलिंग सभी प्रकार के फल देने वाला और कार्य सिद्ध करने वाला माना गया है.
- पार्थिव शिवलिंग से मनोवांछित कार्यो की सिद्धि होती है.
- कांस्य या पीतल के शिवलिंग: कास्य या पीतल धातु के शिवलिंग को मोक्ष कारक माना जाता है.
- गुडोत्थलिंग यानी गुड से बने लिंग से परस्पर स्नेह में वृद्धि होना माना गया है.
- नदी तालाब के मिट्टी के लिंग: शत्रुनाश के लिए किसी तालाब या नदी किनारे की मिट्टी से बने शिवलिंग का अभिषेक विशेष फल प्रदान करता है.
- दुग्धोद्भव शिवलिंग से कीर्ति, लक्ष्मी तथा सुख की प्राप्ति होती है.
- गुड की पिंडी से एक लाख शिवलिंग बनाकर पूजने से साधक को राजयोग प्राप्त होता है.
- नवनीत यानी मक्खन से बनाए शिवलिंग की पूजा साधना से यश, कीर्ति बढ़ती है.
- जो साधक गोबर के 11 शिवलिंग बनाकर छह माह तक हर रोज पूजा करते हैं उन्हें धन-धान्य व पूर्ण समृद्धि प्राप्त होती है.
- स्फटिक शिवलिंग: स्फटिक के बने शिवलिंग की पूजा से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं.
- तांबा शिवलिंग: तांबे से बने शिवलिंग की पूजा करने पर साधक की सभी मानोकामना पूर्ण होती है.
- शत्रुओं के नाश के लिए गोबर का शिवलिंग बनाकर नीम की पत्तियों से पूजा करने पर सफलता मिलती है.
- चंदन, कस्तूरी तथा कुमकुम से गंधलिंग बनाकर विविवत पूजा करने से शिव का सानिध्य प्राप्त होता है.
- जौ, गेहूं व चावल के आटे से बने शिवलिंग की उपासना से स्त्री, पुत्र तथा श्री सुख की प्राप्ति होती है.
ये भी पढ़ें: August Grah Gochar 2023: अगस्त में बदलेगी कई बड़े ग्रहों की चाल, इन राशियों की चमकेगी किस्मत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.